स्वास्थ्य

गुलमोहर एन्क्लेव में पैथकाइंड ने लगाया जांच कैम्प, भारी संख्या में लोगों ने करवाई जांच

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव में रविवार को पैथ काइंड लैब्स ने एक जांच शिविर लगाया।

सुबह साढ़े 7 बजे से सोसायटी के सेंट्रल पार्क के बाहर आयोजित किये गए जांच कैम्प में भारी संख्या में सोसायटीवासियों ने अपनी जांच करवाई। कैम्प में आठ पैकेज के तहत लोगों को जांच की सुविधा दी गई।

कैम्प में डॉ दीपक तालियान, डॉ नासिर व डॉ पुष्पेंद्र ने लोगों के ब्लड सैंपल एकत्रित किये। कैम्प में शुगर, कोलेस्ट्रॉल व टीएसएच में से कोई भी एक जांच फ्री की गई।

कैम्प के बारे में गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर सोयायटी में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जाता रहता है। सोसायटी परिसर में ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने से सभी लोगों को सहूलियत भी मिलती है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button