अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Fri, 17 Dec 2021 02:34 AM IST
सार
छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि जिन छात्रों ने छठे चरण के तहत सीट को लॉक नहीं किया होगा। उन्हें 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक कॉलेज को लेकर भरे गए विकल्पों में बदलाव करने का मौका मिलेगा।
ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की ओर से गुरुवार को बीटेक दाखिले के लिए छठे चरण की घोषणा कर दी गई है। छात्रों को शुक्रवार को एक लाख दो हजार रुपये का भुगतान करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि फीस जमा करने के लिए छात्रों को सिर्फ एक दिन का समय मिला है। यदि इस बार चूके तो दाखिला लेने में परेशानी हो सकती है।
जैक की ओर से 15 दिसंबर को पांचवें चरण की दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद 16 दिसंबर को छठा चरण शुरू हुआ है। दाखिले के लिए फीस जमा करने के बाद छात्रों को शनिवार दोपहर दो बजे तक दाखिला सुनिश्चित करना होगा। दाखिला सुनिश्चित करने के बाद रात 11 बजकर 59 मिनट तक छात्र सीट को लॉक कर सकते हैं। सीट लॉक करने पर ही छात्रों को कॉलेज की ओर से सीट मिलेगी।
20 दिसंबर को होगी सातवें चरण की घोषणा
छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि जिन छात्रों ने छठे चरण के तहत सीट को लॉक नहीं किया होगा। उन्हें 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक कॉलेज को लेकर भरे गए विकल्पों में बदलाव करने का मौका मिलेगा। इसके बाद 21 दिसंबर शाम पांच बजे के बाद जैक दिल्ली की ओर से अपडेट परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 22 दिसंबर शाम पांच बजे तक छात्र दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से छात्रों को सलाह है कि यदि सीट मिल रही है बिना इंतजार के तो लॉक कर लें।
आईजीडीटीयूडब्ल्यू में आयोजित हुआ बीआर्क का स्पॉट राउंड
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) की ओर से गुरुवार को बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) का विशेष स्पॉट राउंड आयोजित हुआ। इसके तहत पहले से पंजीकृत व गैर पंजीकृत छात्रों को मौके पर ही सीट आवंटित की गई। दरअसल, जैक दिल्ली के तहत इस बार आईजीडीटीयूडब्ल्यू बीआर्क के लिए दाखिला प्रक्रिया का आयोजन कर रही है। इसके तहत नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के स्कोर रैंक के आधार पर छात्रों को आईजीडीटीयूडब्ल्यू व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में छात्रों को दाखिला मिलना है। जैक दिल्ली के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया था, उन्हें 750 रुपये जैक दिल्ली के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट को साथ लेकर पहुंचना था। वहीं, स्पॉट राउंड के लिए प्रत्येक छात्र को एक लाख 32 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आने के लिए कहा गया था।
विस्तार
ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की ओर से गुरुवार को बीटेक दाखिले के लिए छठे चरण की घोषणा कर दी गई है। छात्रों को शुक्रवार को एक लाख दो हजार रुपये का भुगतान करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि फीस जमा करने के लिए छात्रों को सिर्फ एक दिन का समय मिला है। यदि इस बार चूके तो दाखिला लेने में परेशानी हो सकती है।
जैक की ओर से 15 दिसंबर को पांचवें चरण की दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद 16 दिसंबर को छठा चरण शुरू हुआ है। दाखिले के लिए फीस जमा करने के बाद छात्रों को शनिवार दोपहर दो बजे तक दाखिला सुनिश्चित करना होगा। दाखिला सुनिश्चित करने के बाद रात 11 बजकर 59 मिनट तक छात्र सीट को लॉक कर सकते हैं। सीट लॉक करने पर ही छात्रों को कॉलेज की ओर से सीट मिलेगी।
20 दिसंबर को होगी सातवें चरण की घोषणा
छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि जिन छात्रों ने छठे चरण के तहत सीट को लॉक नहीं किया होगा। उन्हें 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक कॉलेज को लेकर भरे गए विकल्पों में बदलाव करने का मौका मिलेगा। इसके बाद 21 दिसंबर शाम पांच बजे के बाद जैक दिल्ली की ओर से अपडेट परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 22 दिसंबर शाम पांच बजे तक छात्र दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से छात्रों को सलाह है कि यदि सीट मिल रही है बिना इंतजार के तो लॉक कर लें।
आईजीडीटीयूडब्ल्यू में आयोजित हुआ बीआर्क का स्पॉट राउंड
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) की ओर से गुरुवार को बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) का विशेष स्पॉट राउंड आयोजित हुआ। इसके तहत पहले से पंजीकृत व गैर पंजीकृत छात्रों को मौके पर ही सीट आवंटित की गई। दरअसल, जैक दिल्ली के तहत इस बार आईजीडीटीयूडब्ल्यू बीआर्क के लिए दाखिला प्रक्रिया का आयोजन कर रही है। इसके तहत नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के स्कोर रैंक के आधार पर छात्रों को आईजीडीटीयूडब्ल्यू व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में छात्रों को दाखिला मिलना है। जैक दिल्ली के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया था, उन्हें 750 रुपये जैक दिल्ली के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट को साथ लेकर पहुंचना था। वहीं, स्पॉट राउंड के लिए प्रत्येक छात्र को एक लाख 32 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आने के लिए कहा गया था।
Source link