ताजातरीनदुनिया

PM मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर की बात, इस काम के लिए बोला थैंक्य, नरेंद्र मोदी ने उसके बाद की पुतिन से 50 मिनट तक की बात, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में रूस के खिलाफ सुनवाई शुरू

@aksingh
Raftar Today। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। फोन कॉल करीब 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की।

पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार की ओर से दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन भी मांगा।

4BD9C8A1 AF93 4FD7 84D6 032F55652E36

सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिशें तेज
रविवार को कीव में भारतीय दूतावास ने कहा कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को पोल्टावा के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए उनकी टीम पोल्टावा सिटी में तैनात है और इसके लिए निश्चित समय व तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

दूतावास ने छात्रों से शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने को भी कहा। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के अनुरोध के बाद रूस ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे विदेशियों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से संघर्ष विराम की घोषणा की है।

C744CC18 8361 4789 8E78 EADCFA65A888

यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बात करने के बाद पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात

Russia-Ukraine रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग ने ना सिर्फ वहां के नागरिकों को बल्कि पूरी दुनिया के राजनेताओं को भी चिंता में डाल दिया है। जंग में रोज रूस यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर मिसाइलों बमों से हमले कर रहा है। इस दौरान कआ लोगों की जान जा चुकी है जबकि लाखों की तादाद में लोग यूक्रेन से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।

रूस और यूक्रेन की जंग का सोमवार को 12वां दिन है. मिसाइलें तबाही मचा रही हैं और लोग जान बचाकर भाग रहे हैं। मिसाइल अटैक में यहां का एयरपोर्ट तबाह हो गया। रेड क्रॉस की इंटरनेशनल कमेटी ने बताया है कि मारियुपोल में 2 लाख लोग फंसे हैं, ये सभी डर के माहौल में जी रहे हैं। बमबारी की वजह से इन्हें निकाला नहीं जा सका। इस बीच, अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए 17 हजार एंटी टैंक मिसाइलें भेज दी हैं।

रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर दो तरफ से हमला बोल दिया है। पूर्व की तरफ से रूसी सेनाएं कीव में दाखिल होने के लिए आगे बढ़ रही हैं। वहीं, पश्चिम की तरफ से रूस के सैनिक आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को मदद की अपील करते हुए अमेरिकी सांसदों को भावुक मैसेज भेजकर कहा- हो सकता है कि आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हों।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button