नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देशभर में पांच सौ से ज्यादा लोगों को ठग चुके एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फेस दो जेजे कॉलोनी द्वारका निवासी वीर राज, उतम नगर निवासी कार्तिक और द्वारका सेक्टर चौदह निवासी तरुण के तौर पर हुई। ये लोग महंगे मोबाइल को सस्ते दाम पर बेचने के बहाने ठगी करते थे। इनके पास से तेरह बार फोन, तीन लैपटॉप, 75 रजिस्ट्रर, पैकिंग मेटेरियल आदि सामान जब्त किया है।
डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक उर्विजा गोयल ने बताया सूचना मिली थी विशाल टॉवर डिस्ट्रिक सेंटर में बैठ एक गैंग लोगों को ठगने का काम कर रहा है। टेलीकाॅलिंग के माध्यम से यह गैंग लोगों को महंगे मोबाइल सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देता, जो इनके चुंगल में फंसता उन्हें मोबाइल के बदले खाली डिब्बा भेज दिया जाता। यह इनपुट मिलने के बाद जनकपुरी थाने की पुलिस टीम ने बतायी गई जगह पर रेड कर वहां से तीन लोगों को पकड़ लिया। ये तीनों कॉलिंग के जरिए लोगों को फोन करते और खुद को अमेजन से होने का दावा करते।
करीब पच्चीस हजार कीमत के मोबाइल को साढ़े सात हजार रुपए में बेचने का लालच देते। डिलीवरी पर पेयमेंट कैश किए जाने की बात कही जाती। आर्डर मिलने पर ये मोबाइल के बदले खाली डिब्बा या फिर बेल्ट, पर्स, आदि सामान भेजकर रुपए वसूल कर लेते थे। इस तरह से उन्होंने देशभर में पांच सौ से ज्यादा लोगों को चपत लगायी।