ताजातरीनप्रदेश

Omicron News Sikh Gurdwara Prabandhak Committee Pod Bed Service It Will Help Corona Patients – ओमिक्रॉन से जंग: पॉड बेड के साथ सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अलर्ट मोड में, मरीजों को मिलेगी मदद

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 06 Dec 2021 09:25 PM IST

सार

पॉड यानी पोर्टेबल ऑन डिमांड की सुविधा के लिए सिंगापुर की ईको सॉफ्ट कंपनी की सहायता से लगाई गई है। चार पॉड में प्रत्येक में छह-छह बेड होंगे। पॉड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। 

सांकेतिक तस्वीर, कोरोना वायरस
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी अलर्ट मोड में है। कमेटी ने जापान व सिंगापुर की सहायता से गुरुद्वारा बाला साहिब के गुरु हरिकृष्ण अस्पताल में 24 बेड का मेडिकल एमरजेंसी पॉड (पोर्टेबल ऑन डिमांड बेड) तैयार किया है। चिकित्सा उपचार की सुविधा आने वाले 15 दिनों में शुरु हो जाएगी।

कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि ओमिक्रॉन को देखते हुए सिख संगत लगातार मांग कर रहा था। इसे देखते हुए गुरु हरिकृष्ण अस्पताल में मेडिकल एमरजेंसी पॉड की सुविधा शुरू की जा रही है। पॉड यानी पोर्टेबल ऑन डिमांड की सुविधा के लिए सिंगापुर की ईको सॉफ्ट कंपनी की सहायता से लगाई गई है। इसके लिए जापान ने वित्तिय सहायता प्रदान की है। चार पॉड में प्रत्येक में छह-छह बेड होंगे जोकि आईसीयू बेड की तरह काम करेंगे। पॉड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। 

कालका के मुताबिक, हम गुरु महाराज के आगे अरदास करते हैं कि यह लहर ज्यादा खतरनाक ना हो। पहले गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में 400 बेड की कोरोना केयर सुविधा बनाई गई थी उसी प्रकार अब भी उपचार के प्रबंध किए जाएंगे। इस मौके पर कमेटी सदस्यों के अलावा डॉ. हरमीत सिंह रेहान, चेयरमैन गुरदेव सिंह मानसरोवर गार्डन भी मौजूद रहे।

विस्तार

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी अलर्ट मोड में है। कमेटी ने जापान व सिंगापुर की सहायता से गुरुद्वारा बाला साहिब के गुरु हरिकृष्ण अस्पताल में 24 बेड का मेडिकल एमरजेंसी पॉड (पोर्टेबल ऑन डिमांड बेड) तैयार किया है। चिकित्सा उपचार की सुविधा आने वाले 15 दिनों में शुरु हो जाएगी।

कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि ओमिक्रॉन को देखते हुए सिख संगत लगातार मांग कर रहा था। इसे देखते हुए गुरु हरिकृष्ण अस्पताल में मेडिकल एमरजेंसी पॉड की सुविधा शुरू की जा रही है। पॉड यानी पोर्टेबल ऑन डिमांड की सुविधा के लिए सिंगापुर की ईको सॉफ्ट कंपनी की सहायता से लगाई गई है। इसके लिए जापान ने वित्तिय सहायता प्रदान की है। चार पॉड में प्रत्येक में छह-छह बेड होंगे जोकि आईसीयू बेड की तरह काम करेंगे। पॉड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। 

कालका के मुताबिक, हम गुरु महाराज के आगे अरदास करते हैं कि यह लहर ज्यादा खतरनाक ना हो। पहले गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में 400 बेड की कोरोना केयर सुविधा बनाई गई थी उसी प्रकार अब भी उपचार के प्रबंध किए जाएंगे। इस मौके पर कमेटी सदस्यों के अलावा डॉ. हरमीत सिंह रेहान, चेयरमैन गुरदेव सिंह मानसरोवर गार्डन भी मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Back to top button