आम मुद्दे
Trending

NOC मिलते ही शुरू हो जाएगा फ्लैट का मेंटिनेंस चार्ज! आम्रपाली प्रोजेक्‍ट में कब्‍जा नहीं ले रहे नोएडा वाले

NOC मिलते ही शुरू हो जाएगा फ्लैट का मेंटिनेंस चार्ज! आम्रपाली प्रोजेक्‍ट में कब्‍जा नहीं ले रहे नोएडा वाले

आम्रपाली के प्रोजेक्‍टों में एनबीसीसी ने अभी तक करीब 16 हजार फ्लैट तैयार करके कोर्ट रिसीवर को दे दिए हैं। इनमें से करीब 6 हजार फ्लैटों का ही लोगों ने कब्जा लिया है, बाकी के 10 हजार का हैंडओवर न होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। आम्रपाली के प्रोजेक्‍टों में अब एनओसी जारी होने के साथ ही फ्लैट का मेंटिनेंस चार्ज शुरू हो जाएगा। इसके चलते एनओसी लेने वाले लोगों को अपने फ्लैट का हैंडओवर तुरंत लेना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि काफी लोग मेंटिनेंस चार्ज से बचने के लिए एनओसी मिलने के बाद भी फ्लैट का कब्जा नहीं ले रहे हैं। ऐसे मामले को देखते हुए एनबीसीसी और कोर्ट रिसीवर का इस पर मंथन चल रहा है और जल्द पर इस पर फैसला लिया जा सकता है।

amrapali leisure valley villas independent

आम्रपाली के प्रोजेक्‍टों में एनबीसीसी ने अभी तक करीब 16 हजार फ्लैट तैयार करके कोर्ट रिसीवर को दे दिए हैं। इनमें से करीब 6 हजार फ्लैटों का ही लोगों ने कब्जा लिया है, बाकी के 10 हजार का हैंडओवर न होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन फ्लैटों का हैंडओवर न होने का का एक कारण तो यह है कि लोगों से जिस तरह के डॉक्युमेंट्स मांगे जा रहे हैं, वे नहीं दे पा रहे हैं। दूसरा कारण यह भी है कि इन 10 हजार फ्लैट मालिकों में से कई हजार ऐसे भी हैं जिन्होंने एनओसी तो ले ली है लेकिन हैंडओवर लेने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। इसकी वजह है कि फ्लैट का हैंडओवर लेते ही उसका मेंटिनेंस चार्ज शुरू हो जाएगा। इन लोगों को लग रहा है कि जब जरूरत होगी तब हैंडओवर ले लेंगे। उधर, फ्लैट तैयार होने की अपेक्षा कब्जा लेने वाले फ्लैटों की संख्या कम होने से एनबीसीसी और कोर्ट रिसीवर पर सवाल उठ रहे हैं कि फ्लैटों का हैंडओवर इतनी धीमी गति से क्यों हो रहा है।

NOC मिलते ही शुरू हो जाएगा फ्लैट का मेंटिनेंस चार्ज! आम्रपाली प्रोजेक्‍ट में कब्‍जा नहीं ले रहे नोएडा वाले
lang

  • नोएडा में आम्रपाली के प्रोजेक्‍टों में एनओसी जारी होते ही मेंटिनेंस चार्ज शुरू
  • एनओसी लेने वालों को अपने फ्लैट का हैंडओवर तुरंत लेना पड़ेगा
  • मेंटिनेंस चार्ज से बचने के लिए लोग फ्लैट का कब्‍जा नहीं ले रहे हैं

बता दें कि आम्रपाली के 22 प्रॉजेक्टों को पूरा करने की जिम्मेदारी पांच साल से कोर्ट रिसीवर की निगरानी में एनबीसीसी संभाल रही है। इनमें करीब 38 हजार फ्लैट एनबीसीसी को तैयार करने थे। इनमें से 16 हजार घर बनाकर कोर्ट रिसीवर को सौंप दिए हैं। इसके अलावा बाकी जितने भी फ्लैट हैं उन्हें मार्च 2025 तक पूरा किए जाने का दावा एनबीसीसी की ओर से किया जा रहा है। इनमें से करीब 15 हजार फ्लैट तो इसी साल दिसंबर तक तैयार कर कोर्ट रिसीवर को सौंप दिए जाएंगे। काफी फ्लैटों में फिनिशिंग का काम चल रहा है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button