ताजातरीनप्रदेश

Lnjp Hospital: Strike Ends After Two Weeks – एलएनजेपी अस्पताल: दो सप्ताह बाद खत्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को मिली राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 14 Dec 2021 12:37 AM IST

सार

लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि हड़ताल के कारण करीब 1500 से दो हजार ऑपरेशन टालने पड़ गए थे। इन मरीजों को फोन करके वापस अस्पताल बुलाया जा रहा है।

एलएनजेपी अस्पताल
– फोटो : सोशल नेटवर्क

ख़बर सुनें

करीब दो सप्ताह बाद दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने पर मरीजों को राहत मिली है। सोमवार सुबह अस्पताल में पहले की तरह ओपीडी संचालित हुई। वहीं मरीजों के ऑपरेशन भी फिर से शुरू हो चुके हैं। हालांकि नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है।

अस्पताल में ड्यूटी देते वक्त काला फीता बांध डॉक्टर विरोध जता रहे हैं लेकिन चिकित्सीय सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं। यहां आपातकालीन वार्ड में भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग के मुद्दे पर बीते छह दिसंबर से हड़ताल चल रही थी। वहीं, शुक्रवार को हड़ताल खत्म होने के बाद भी एलएनजेपी समेत कई अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम पर वापस आने से साफ इनकार कर दिया था। आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक हुई और तीन दिन बाद अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों को मनाने में कामयाबी हासिल हुई। फिलहाल आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है और यहां मरीजों को उपचार में दिक्कतें भी आ रही हैं।

लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि हड़ताल के कारण करीब 1500 से दो हजार ऑपरेशन टालने पड़ गए थे। इन मरीजों को फोन करके वापस अस्पताल बुलाया जा रहा है। इसके लिए जूनियर डॉक्टरों की टीम लगाई है। मरीजों को बुलाकर नया समय भी दिया जा रहा है। जीबी पंत अस्पताल और मौलाना आजाद दंत चिकित्सालय में भी मरीजों को चिकित्सीय परामर्श मिल रहा है। वहीं गुरु नानक नेत्र अस्पताल में भी ओपीडी शुरू हो चुकी है।

विस्तार

करीब दो सप्ताह बाद दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने पर मरीजों को राहत मिली है। सोमवार सुबह अस्पताल में पहले की तरह ओपीडी संचालित हुई। वहीं मरीजों के ऑपरेशन भी फिर से शुरू हो चुके हैं। हालांकि नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है।

अस्पताल में ड्यूटी देते वक्त काला फीता बांध डॉक्टर विरोध जता रहे हैं लेकिन चिकित्सीय सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं। यहां आपातकालीन वार्ड में भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग के मुद्दे पर बीते छह दिसंबर से हड़ताल चल रही थी। वहीं, शुक्रवार को हड़ताल खत्म होने के बाद भी एलएनजेपी समेत कई अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम पर वापस आने से साफ इनकार कर दिया था। आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक हुई और तीन दिन बाद अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों को मनाने में कामयाबी हासिल हुई। फिलहाल आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है और यहां मरीजों को उपचार में दिक्कतें भी आ रही हैं।

लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि हड़ताल के कारण करीब 1500 से दो हजार ऑपरेशन टालने पड़ गए थे। इन मरीजों को फोन करके वापस अस्पताल बुलाया जा रहा है। इसके लिए जूनियर डॉक्टरों की टीम लगाई है। मरीजों को बुलाकर नया समय भी दिया जा रहा है। जीबी पंत अस्पताल और मौलाना आजाद दंत चिकित्सालय में भी मरीजों को चिकित्सीय परामर्श मिल रहा है। वहीं गुरु नानक नेत्र अस्पताल में भी ओपीडी शुरू हो चुकी है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button