देशप्रदेश

The committee will give free law books to young lawyers, it will help in fighting the case | युवा वकीलों को समिति मुफ्त में देगी कानून की पुस्तकें, ये केस लड़ने में करेंगी मदद

फरीदाबाद19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यायिक सुधार संघर्ष समिति सोमवार को कोर्ट के युवा वकीलों को निशुल्क कानून की पुस्तकें बांटेगी। समिति जिला कोर्ट के युवा वकीलों की समय-समय पर इस तरह की मदद करती रहती है। इस बार समिति आठवीं बार पुस्तकें बांटेगी।

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर के अनुसार जिला कोर्ट में करीब 3000 से ज्यादा वकील हैं। इनमें से दो हजार से ज्यादा युवा वकील हैं। पाराशर के अनुसार इस बार एक-दो नहीं बल्कि चार तरह की पुस्तकें दी जाएंगी। उन्होंने कहा पहली किताब क्रिमिनल मैनुअल मेजर एक्ट की होगी जो अभी नई आई है। जबकि दूसरी किताब सुप्रीम लीगल रिफ्रेंस 2022 और तीसरी सुप्रीम कोर्ट डाइजेस्ट आन इंडियन पैनल कोड है। इस दौरान 2022 की डायरी भी दी जाएगी। उन्होंने सभी वकीलों से आह्वान किया है कि सोमवार दोपहर एक बजे उनके चैंबर 382 में निशुल्क किताबें अवश्य लें। उन्होंने कहाकि महामारी के कारण वह कुछ समय तक वकीलों की मदद नहीं कर सके लेकिन अब वकीलों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा ये किताबें युवा वकीलों को क्रिमिनल केस लड़ने में काफी मदद करेंगी। पाराशर ने कहा जानकारी के अभाव में अधिकतर युवा वकील बड़े केस नहीं लड़ पाते। ऐसे में ये किताबें उनकी काफी मदद करेंगी। एडवोकेट पाराशर ने कहा फरीदाबाद कोर्ट में अब भी काफी वकीलों के पास चैंबर नहीं हैं। इससे वे इधर-उधर भटकते रहते हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल और डीसी जितेंद्र यादव को पत्र लिखा है। इसमें मांग की है कि कोट4 परिसर में खाली जगह उपलब्ध है। वहां वकीलों को बैठने के लिए सीटों का निर्माण किया जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button