फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की तरफ से फरीदाबाद जोन का जोन यूथ फेस्टिवल में इस बार करीब 30 कॉलेजों के एक हजार से अधिक छात्र/छात्राएं हिस्सा लेंगी। इसकी तैयारियां सेक्टर 16 ए स्थित नेहरू कॉलेज ने शुरू कर दी है। यूथ फेस्टिवल में इस बार पांच विधाओं में कुल 41 प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने टीमें बनाकर तैयारियां शुरू कर दी है। ये जानकारी एमडी यूनिवर्सिटी के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के शमशेर सिंह अहलावत, केएल भाटिया, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एमके गुप्ता, जोनल यूथ फेस्टिवल के ओर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते एक साल का ब्रेक रहने के बाद एक बार फिर से यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस बार फरीदाबाद को अलग जोन बना दिया गया है, जबकि पहले फरीदाबाद गुड़गांव जोन में आता था। यूथ फेस्टिवल 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में थियेटर, डांस, म्यूजिक, लिट्रेचर व फाइन आर्टस से संबंधित 41 इवेंट होंगे। पहले केवल 40 इवेंट होते थे, लेकिन इस बार लोक गीत इवेंट को बढ़ाया गया है। प्रतिभागी देश के किसी भी राज्य का लोक गीत प्रस्तुत कर सकते हैं।
पहली तीन टीमें जाएंगी इंटर जोनल
आर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अभी तक जोन यूथ फेस्टिवल के प्रत्येक इवेंट में पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को इंटर जोनल भेजा जाता था, लेकिन इस बार पहले तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों को इंटर जोनल भेजा जाएगा। नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एमके गुप्ता ने बताया कि फेस्टिवल में आने वाली प्रत्येक टीम को अपनी तैयारी के लिए कमरा दिया जाता है। यहां पर जो भी महिला कॉलेज आएंगे, उनके लिए अलग बिल्डिंग में कमरों की व्यवस्था की जाएगी। नाइट स्टे की मंजूरी किसी को नहीं दी जाएगी। अगर कोई फरीदाबाद में नाइट स्टे करना चाहता है, तो हम उसकी मदद कर सकते हैं, लेकिन सभी तरह की जिम्मेवारियां संबंधित कॉलेजों की ही होंगी।
बनाई गई हैं कमेटियां
यूनिवर्सिटी के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट से पहुंचे शमशेर सिंह ने बताया कि फेस्टिवल को लेकर दो कमेटियां बनाई गई हैं। ज्यूरी कमेटी में जीसीडब्ल्यू कॉलेज फरीदाबाद, जीसीजी कॉलेज बल्लभगढ़, जीपीएन पीजी कॉलेज झज्जर व जीसी कॉलेज पलवल के प्रिंसिपल को शामिल किया गया है। वहीं, रिजल्ट कंपाइल कमेटी में एसडी कॉलेज पलवल, आईएमटी कॉलेज फरीदाबाद, डीएवीआईएम कॉलेज फरीदाबाद, जीसीजी कॉलेज बहादुरगढ़, अग्रसेन कॉलेज झज्जर के प्रिंसिपल को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के कॉलेजों के लिए कॉलेज को 10 लाख रुपए की ग्रांट की जाएगी। इसके साथ ही फेस्टिवल में ओवरऑल चैंपियन रहने वाले कॉलेज को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।