आम मुद्दे

प्रधानमंत्री के 9 वर्षों के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रहित में लिये गये फैसले मील का पत्थर साबित होंगे : सांसद डा. महेश शर्मा

राजस्थान में ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद डा. महेश शर्मा

राजस्थान, रफ्तार टुडे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में राष्ट्रहित में जो कदम उठाये गये हैं, वह भारत के इतिहास में मील के पत्थर साबित होंगे। इन 9 वर्षों के दौरान सरकार द्वारा भेदभाव रहित जनहित में चलाई गई लोक कल्याणकारी नीतियों से जनता का विश्वास सरकार के प्रति और भी पुख्ता हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप 2024 में पुन: जनता का भाजपा को पूर्ण समर्थन मिलेगा तथा तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

IMG 20230615 WA0008

गौतमबुद्धनगर के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने ये बात कही है। वे उदयपुर में प्रवास के दूसरे दिन पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्धजनों के साथ ‘टिफिन पर चर्चा’ कर रहे थे।

अपने राजस्थान प्रवास के दूसरे दिन सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘महा-जनसंपर्क अभियान’ के तहत उदयपुर देहात के खेरवाड़ा विधानसभा में टिफिन बैठक के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार की सर्व समावेशी व जन केन्द्रित नीतियों पर चर्चा की व साथ में भोजन किया।

IMG 20230615 WA0010

इस दौरान सुंदरलाल भाणावत, अमृतलाल डामोर, सालीगराम खराड़ी, प्रमोद अग्रवाल, राजेंद्र लाल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

इससे पूर्व सांसद डा. महेश शर्मा व्यापारी सम्मेलन में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। केंद्र सरकार द्वारा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न नीतियों पर व्यापारी बंधुओं से विस्तृत चर्चा की।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button