आम मुद्दे

आईपीएस आयुष की शादी से पूर्व हुआ महिला संगीत

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे । बागपत एडीजे एबी सिंह के सुपुत्र आईपीएस आयुष विक्रम सिंह की शादी की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हैं। गुरुवार को आयुष की शादी से ठीक दो दिन पूर्व महिला संगीत का आयोजन किया गया। सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित महिला संगीत में सोसायटी की दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर ढोलक की थाप महिलाओं द्वारा गीत गाये गए साथ ही फिल्मी गानों की धुन पर जमकर नाच गाना भी हुआ। जश्न के इस माहौल में आयुष की माता कृष्णा देवी बहन निष्ठा सिंह स्निग्धा सिंह अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। गुलमोहर एनक्लेव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि सोसायटी का नाम रोशन करने वाले हमारे भतीजे आयुष की बहु के आने की सभी को बहुत खुशी है। इस अवसर पर आयुष विक्रम सिंह डीआईजी गंभीर सिंह चौहान डिप्टी कमांडेंट अमरपाल एडीजे ए बी सिंह रविंद्र चौधरी अशोक चौधरी विजय चौधरी दीपक श्रीवास्तव मनोज शर्मा सुधीर शर्मा मनोज शर्मा प्रधान बघेल एडवोकेट प्रिय राजेंद्र चौधरी एसपी राम सुरेश यादव श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत जी सी गर्ग एके जैन विनम्र जैन गौरव बंसल दैनिक एकता ज्योति के प्रधान संपादक राजकुमार राणा लालचंद यादव जौनपुर दिनेश यादव रामनिवास यादव अमित शर्मा पत्रकार आकाश दत्त पत्रकार हापुड़ से देवेंद्र शर्मा आजतक हापुड़ पुनीत शर्मा न्यूज़ भारत मनोज चौधरी नोएडा दैनिक कृष्ण उजाला के प्रधान संपादक नरेश सिंघानिया गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ललिता चौधरी अनुजा बंसल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button