ताजातरीनप्रदेश

Municipal Corporation Will Take Action On Putting Up Hoardings On House Fir Will Be Registered – दिल्ली: मकानों पर होर्डिंग्स लगाने पर नगर निगम करेगा कार्रवाई, दर्ज होगी एफआईआर 

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Sat, 13 Nov 2021 12:01 AM IST

सार

समिति की बैठक में पार्षद पुनीत ने कहा कि उनके इलाके में जगह-जगह अवैध रूप से मकानों पर होर्डिंग लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले एक होर्डिंग गिरने की वजह से एक दुपहिया वाहन चालक उसकी चपेट में आकर घायल हो गया था।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

पूर्वी दिल्ली में मकानों पर होर्डिंग्स लगाने पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। स्थायी समिति की बैठक में निगमायुक्त ने मकानों पर लगे होर्डिंग, पोस्टर व बैनरों के खिलाफ अभियान शुरू की जाएगा। इतना ही नहीं, दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

समिति की बैठक में पार्षद पुनीत ने कहा कि उनके इलाके में जगह-जगह अवैध रूप से मकानों पर होर्डिंग लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले एक होर्डिंग गिरने की वजह से एक दुपहिया वाहन चालक उसकी चपेट में आकर घायल हो गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने सदस्यों को अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने का आश्वासन दिया था। 

वहीं पार्षद मोहिनी जीनवाल ने ताहिरपुर के स्कूल में टीचरों की कमी का मामला उठाया।  उन्होंने कहा कि स्कूल में पहले तीन टीचर थे, लेकिन उनमें से दो का प्रमोशन हो गया अब केवल एक ही टीचर है और वह भी दिव्यांग है। उधर बैठक शुरू होते ही सदन के नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल में तैनात एक सहायक अभियंता का मामला कई बार बैठक में उठाया जा चुका है, मगर उनका तबादला नहीं किया गया है। इस मामले पर स्थाई समिति के अध्यक्ष बीएस पवार ने निगमायुक्त से संबंधित अधिकारी को तुरंत हटाने का निर्देष दिया।

डाक्टरों को 70 वर्ष की आयु तक नौकरी पर रखने का प्रस्ताव पास किया
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए उन्हें 70 वर्ष तक नौकरी पर रखने का प्रस्ताव पास किया है। स्थायी समिति की बैठक में शुक्रवार को पास किए गए प्रस्ताव में भाजपा पार्षदों ने कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। इस कारण डॉक्टरों को सेवानिवृत होने पर उन्हें पद रिक्त होने की स्थिति में 70 साल की आयु तक अनुबंध के आसार पर नौकरी पर रखा जाए। मगर उन्हीं डाक्टरों को नौकरी पर रखा जाए जो स्वच्छ हो।

विस्तार

पूर्वी दिल्ली में मकानों पर होर्डिंग्स लगाने पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। स्थायी समिति की बैठक में निगमायुक्त ने मकानों पर लगे होर्डिंग, पोस्टर व बैनरों के खिलाफ अभियान शुरू की जाएगा। इतना ही नहीं, दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

समिति की बैठक में पार्षद पुनीत ने कहा कि उनके इलाके में जगह-जगह अवैध रूप से मकानों पर होर्डिंग लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले एक होर्डिंग गिरने की वजह से एक दुपहिया वाहन चालक उसकी चपेट में आकर घायल हो गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने सदस्यों को अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने का आश्वासन दिया था। 

वहीं पार्षद मोहिनी जीनवाल ने ताहिरपुर के स्कूल में टीचरों की कमी का मामला उठाया।  उन्होंने कहा कि स्कूल में पहले तीन टीचर थे, लेकिन उनमें से दो का प्रमोशन हो गया अब केवल एक ही टीचर है और वह भी दिव्यांग है। उधर बैठक शुरू होते ही सदन के नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल में तैनात एक सहायक अभियंता का मामला कई बार बैठक में उठाया जा चुका है, मगर उनका तबादला नहीं किया गया है। इस मामले पर स्थाई समिति के अध्यक्ष बीएस पवार ने निगमायुक्त से संबंधित अधिकारी को तुरंत हटाने का निर्देष दिया।

डाक्टरों को 70 वर्ष की आयु तक नौकरी पर रखने का प्रस्ताव पास किया

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए उन्हें 70 वर्ष तक नौकरी पर रखने का प्रस्ताव पास किया है। स्थायी समिति की बैठक में शुक्रवार को पास किए गए प्रस्ताव में भाजपा पार्षदों ने कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। इस कारण डॉक्टरों को सेवानिवृत होने पर उन्हें पद रिक्त होने की स्थिति में 70 साल की आयु तक अनुबंध के आसार पर नौकरी पर रखा जाए। मगर उन्हीं डाक्टरों को नौकरी पर रखा जाए जो स्वच्छ हो।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button