Uncategorized

Noida News: पंचशील हाइनिश..मैनेजमेंट सोता रहा! भीषण गर्मी में तड़पते रहे,परेशानी बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों के साथ हुई, रेजिडेंट्स हुए परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। Greater Noida West की सोसायटी पंचशील हाइनिश (Panchsheel Hynish) के रविवार की रात बेहद काली रही। स्थानीय निवासियों के मुताबिक रात भर सोसायटी में बिजली नदारद रही और लोग भीषण गर्मी में तड़पते रहे। मेंटनेंस में लोग फोन लगा-लगाकर थक गए लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों के साथ हुई।

1000277862

सोसायटी के लोगों का आरोप है कि मेंटनेंस चार्ज लेने के बावजूद बिल्डर, सोसायटी में बिजली की जरुरतें पूरी करने में असमर्थ है। गर्मी की वजह से बिजली का लोड बढ़ गया है। जिससे समस्या शुरू हो गई। लोगों ने जिंदगी भर की पूंजी फ्लैट खरीदने में लगा दी। हर महीने पूरा मेंटनेंस भी दे रहे हैं फिर सवाल ये कि बावजूद इसके उन्हें बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button