आम मुद्दे

यूपी के सबसे बड़े भूमि घोटाले के भूमाफिया यशपाल तोमर का मकान पर चला बुलडोजर

गैंगस्टर यशपाल तोमर की बढी मुश्किले यशपाल के साम्राज्य में समर्थन करने वालों पर भी हो सकती है बड़ी कार्रवाई

दादरी, रफ्तार टुडे। यूपी के सबसे बड़े भूमि घोटाले के भूमाफिया यशपाल तोमर का मकान पर बुलडोजर चल गया है।

चिटहैरा भूमि घोटाले में लगातार कार्यवाही का दौर जारी है। अब रविवार की सुबह मेरठ और बागपत पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत इस भूमि घोटाले के मास्टरमाइंड और भूमाफिया यशपाल तोमर के घर पर बुलडोजर चलाया है। यशपाल तोमर की अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है।

गैंगस्टर यशपाल तोमर के घर बागपत में चला पीला पंजा तालाब पर अवैध कब्जा कर बनाया था मकान बड़े क्षेत्रफल में बनाया जा रहा था घर ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव में भी यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति को किया गया था जब्ती करण आने वाले समय में यशपाल तोमर की और बढ़ेंगी मुश्किलें यशपाल तोमर को सपोर्ट करने वालों पर भी होगी कार्रवाई।

गैंगस्टर यशपाल तोमर के बीच में जो भी किसान आया फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर भेज दिया गया था जेल दादरी के चिटहेरा गांव में एक दर्जन से ज्यादा किसानों को फर्जी मुकदमें में भेजा था जेल

अपराधिक गतिविधियों के जरिए उसने दधनार्जन किया है। मेरठ पुलिस के एसपी आईपीएस विवेक यादव की अगुवाई में रविवार की सुबह भारी पुलिस फोर्स बागपत के बरवाला गांव में पहुंचा। वहां यशपाल तोमर के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है।

यशपाल तोमर बरवाला गांव में करीब 4,000 वर्गमीटर जमीन पर एक हवेलीनुमा घर का निर्माण करवा रहा था। हमने जांच-पड़ताल की, जिसके आधार पर पता चला। आपराधिक गतिविधियों से हासिल पैसे से यह बड़ा घर बनाया जा रहा है। बरवाला गांव में उत्तराखंड एसटीएफ पहले ही उसकी संपत्ति को जब्त कर चुकी है। रविवार की सुबह अवैध धनार्जन करके बनाए जा रहे इस घर को ध्वस्त किया गया है। गांव में घोषणा की गई है।

लोगों को बताया गया है कि यशपाल तोमर को उत्तराखंड, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में भूमाफिया घोषित कर दिया गया है। उसके खिलाफ दोनों राज्यों में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। वह अभी जेल में बंद है।

” एएसपी विवेक यादव ने आगे कहा, “हमने ग्रामीणों से अपील की हैकि यशपाल तोमर से भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है। उसके खिलाफ उपलब्ध दस्तावेज, साक्ष्य और जानकारियां हमें उपलब्ध करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button