मनोरंजनताजातरीन

Greater Noida: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने स्कूल बैग, पंखे व इनवेटर किया भेंट

ग्रेनो, रफ़्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा क्लब के नये सत्र के पहले दिन रामकौर बालिका हाई स्कूल दुजाना में 100 बच्चों को स्कूल बैग व स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए 10 पंखे व 1kva का इनवेटर भेंट किया गया।

IMG 20240701 WA0019


क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल में पिछले कई वर्षो से बच्चों को बैग भेंट किये जाते रहे है l इस वर्ष स्कूल प्रबंधक हितेंद्र नागर ने बच्चों की सुविधा के लिये क्लब से कुछ पंखों और इनवर्टर का सहयोग करने का अनुरोध किया था l जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार कर उक्त सामान का प्रबंध किया जिसमें रो0 मनोज गर्ग ने पंखों का सहयोग किया

IMG 20240701 WA0018


इस अवसर पर रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 अमित राठी, रो0 के के शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 सौरभ बंसल, रो0 प्रीति अग्रवाल, रो0 निखिल गर्ग, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 रंजीत सिंह, रो0 अनूप वर्मा व श्रीमती परमा वर्मा मौजूद रहे l

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button