देशप्रदेश

Member of the committee appointed by the Supreme Court, claims Ghanvat – wrote a letter to the CJI, said – the report can clear the misconceptions of the farmers | सुप्रीम काेर्ट द्वारा नियुक्त समिति के सदस्य ​​​​​​​घनवत का दावा- सीजेआई काे चिट्ठी लिखी, रिपाेर्ट  सार्वजनिक करने का किया आग्रह

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Member Of The Committee Appointed By The Supreme Court, Claims Ghanvat Wrote A Letter To The CJI, Said The Report Can Clear The Misconceptions Of The Farmers

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एक अनिल घनवत ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार के फैसले के बाद समिति की रिपोर्ट प्रासंगिक नहीं है, लेकिन सिफारिशें जनहित की हैं। - Dainik Bhaskar

एक अनिल घनवत ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार के फैसले के बाद समिति की रिपोर्ट प्रासंगिक नहीं है, लेकिन सिफारिशें जनहित की हैं।

कृषि कानूनों पर सुप्रीम काेर्ट से नियुक्त समिति के सदस्यों में से एक अनिल घनवत ने चीफ जस्टिस (सीजेआई) से तीन कृषि कानूनों पर रिपोर्ट को जल्द से जल्द सार्वजनिक करने पर विचार करने या समिति को ऐसा करने के लिए अधिकृत करने का आग्रह किया है। शेतकरी संगठन के वरिष्ठ नेता घनवत ने मंगलवार काे सीजेआई काे लिखी चिट्ठी में कहा कि यह रिपाेर्ट कई किसानों की गलतफहमी को कम कर सकती है, जो मेरी राय में, कुछ नेताओं द्वारा गुमराह किए गए हैं।

उन्हाेंने कहा है कि वह अगले कुछ महीनों में एक लाख किसानों को गोलबंद करेंगे और कृषि सुधार की मांग को लेकर उन्हें दिल्ली लाएंगे। घनवत ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के सरकार के फैसले के बाद समिति की रिपोर्ट अब प्रासंगिक नहीं है, लेकिन सिफारिशें व्यापक जनहित की हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की आगे के लिए मार्गदर्शक भूमिका भी हाे सकती है। तीन सदस्यीय समिति ने 19 मार्च को शीर्ष अदालत को रिपोर्ट सौंप दी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button