ताजातरीनप्रदेश

Ten Lakh Rupees Stolen In Marriage Ceremony In Delhi – दिल्ली : विवाह समारोह में मेहमान बनकर आए चोर ने दस लाख रुपये उड़ाए, पुलिस जुटी पड़ताल में

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 03 Dec 2021 12:07 AM IST

सार

फोटोग्राफी के दौरान टेबल पर रखा बैग लेकर फरार, बैग में चांदी के गहने भी थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान में जुटी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

अलीपुर में एक विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर आए बदमाश ने लाखों रुपये व गहने पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय वर वधू पक्ष बैग को टेबल पर रखकर फोटो खिंचवा रहे थे। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी और विवाह समारोह के दौरान बन रहे वीडियो को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। 

जीटीबी नगर निवासी अनिल गोगनानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। 30 नवंबर को अलीपुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल उनकी भांजी की शादी थी। जयमाला होने के बाद वर वधू पक्ष के लोग फोटो खिंचवाने लगे। इस दौरान उनकी भाभी पुष्पा ने बैग को टेबल पर रख दिया। कुछ देर बाद वहां से बैग गायब हो गया। 

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। जांच के दौरान पुलिस ने अनिल का बयान दर्ज किया। अनिल ने बताया कि बैग में दस लाख रुपये के अलावा चांदी के गहने थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए फोटोग्राफी के दौरान मंच पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फुटेज को बारीकी से देखकर अनजान शख्स की पहचान भी की जा रही है। 

विस्तार

अलीपुर में एक विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर आए बदमाश ने लाखों रुपये व गहने पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय वर वधू पक्ष बैग को टेबल पर रखकर फोटो खिंचवा रहे थे। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी और विवाह समारोह के दौरान बन रहे वीडियो को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। 

जीटीबी नगर निवासी अनिल गोगनानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। 30 नवंबर को अलीपुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल उनकी भांजी की शादी थी। जयमाला होने के बाद वर वधू पक्ष के लोग फोटो खिंचवाने लगे। इस दौरान उनकी भाभी पुष्पा ने बैग को टेबल पर रख दिया। कुछ देर बाद वहां से बैग गायब हो गया। 

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। जांच के दौरान पुलिस ने अनिल का बयान दर्ज किया। अनिल ने बताया कि बैग में दस लाख रुपये के अलावा चांदी के गहने थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए फोटोग्राफी के दौरान मंच पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फुटेज को बारीकी से देखकर अनजान शख्स की पहचान भी की जा रही है। 

Source link

Related Articles

Back to top button