राजनीतिदेश

Budget News: आम बजट में किसान, नौजवान और महिलाओं की अनदेखी, श्याम सिंह भाटी की तीखी प्रतिक्रिया

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए पहले आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि इस बजट में किसानों, नौजवानों और महिलाओं को लेकर कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही है।

किसानों की अनदेखी
श्याम सिंह भाटी ने कहा कि इस बजट में किसान सम्मान निधि योजना की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में कोई नई मंडी नहीं बनाई गई है, जिससे किसान अपनी फसल को कहां बेचें, यह एक बड़ा सवाल है।

नौजवानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं
भाटी ने बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में बेरोजगारी को घटाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। केवल अस्थाई रोजगार देने की बात कही गई है, जिससे बेरोजगारी कम नहीं होगी।

महिलाओं की अनदेखी
महिलाओं के लिए भी इस बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है।

रफ्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज़

अधिवक्ताओं के लिए कोई योजना नहीं
श्याम सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता वर्ग के कल्याण के लिए भी कोई योजना नहीं बनाई गई है।

निराशा जनक बजट
भाटी ने इस बजट को “सरकार बचाओ बजट” करार देते हुए कहा कि इससे आम जनता को निराशा ही हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं दिया गया है।

#Budget2024 #FarmersNeglected #YouthEmployment #WomenEmpowerment #AdvocatesWelfare #ShyamSinghBhati #RaftarToday #EconomicDisappointment

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button