देशप्रदेश

Most of the cities of UP and Delhi-NCR came from Red Zone to Green Zone, AQI remained around 50 | यूपी और दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर शहर रेड जोन से ग्रीन जोन में आए, AQI 50 के आसपास बरकरार

गाजियाबाद15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
new project 2021 10 18t195513890 1634567089

यूपी में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने हवा में प्रदूषण को भी धो डाला। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों की हवा फिलहाल साफ हो चुकी है। बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण के कारक तत्व भी नहीं बचे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, 16 अक्तूबर को गाजियाबाद की एयर क्वालिटी देश में सबसे ज्यादा खराब थी। यहां का AQI 349 मापा गया था, जो 18 अक्टूबर की शाम बारिश के बाद घटकर 45 रह गया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा का AQI 330 से घटकर 38, नोएडा का 312 से घटकर 45 AQI रह गया है। इसी तरह उप्र के अन्य शहरों की एयर क्वालिटी भी सुधरी है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में प्रदूषण का स्तर 0-50 तक होने पर ठीक माना जाता है। यूपी के ज्यादातर शहर 18 अक्टूबर की शाम तक इसी श्रेणी में आ गए हैं। 16 अक्तूबर तक जो शहर रेड जोन में थे, वह अब ग्रीन जोन में आ चुके हैं। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश के चलते हवा में मौजूद प्रदूषण के कारक हट गए। इससे वायु की गुणवत्ता सुधरी है।

जनपद AQI
गोरखपुर 21
बागपत 26
आगरा 28
ग्रेटर नोएडा 38
बुलंदशहर 38
गाजियाबाद 45
नोएडा 45
दिल्ली 46
लखनऊ 48
मेरठ 50

सहारनपुर से दिख रहीं हिमालयन पहाड़ियां

हवा की गुणवत्ता कितनी सुधरी है, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यूपी के सहारनपुर जिले से हिमालयन पहाड़ियां साफ तौर पर दिखाई पड़ रही हैं। जबकि सहारनपुर से हिमालयन रेंज की दूरी करीब डेढ़ सौ किलोमीटर से भी ज्यादा है। ये पहाड़ियां ज्यादा बारिश होने पर उसके समाप्त होने के बाद कुछ देर के लिए दिखाई पड़ती हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button