नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भजनपुरा इलाके में मां बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद आरोपी दोनों को बेहोशी की हालत में फुटपाथ पर छोड़ फरार हो गए। घटना की बाबत पुलिस गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय पीड़ित महिला भजनपुरा इलाके में रहती है। उसकी दो बेटियां हैं।
वह तलाक शुदा है, जो एनिमल वेल्फेयर ऑफिसर के साथ फीमेल वॉलंटियर का काम करती है। 25 अक्टूबर की रात वह और उसकी बड़ी बेटी ऑफिसर के साथ डिनर के लिए कार से मुरथल की ओर बढ़ रहे थे। कार में एक और शख्स था। कार में मां बेटी ने कोल्डड्रिंक पी। जिसके बाद दोनों मां-बेटी बेहोश हो गईं। बाद में उन्हें जब होश आया तो वे फुटपाथ पर मिली।
खबरें और भी हैं…