देशप्रदेश

Mother daughter was robbed with knife in Mangolpuri | मंगोलपुरी में चाकू के बल मां बेटी से की थी लूटपाट

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगोलपुरी इलाके में चाकू के बल मां बेटी से घर में हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस केस में दो नाबालिग समेत सात आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू, साढ़े चार हजार रुपए व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता गीता परिवार के साथ मंगोलपुरी इलाके में रहती है। दिवाली की रात करीब दस बजे वह पूजा करने के बाद अपने रुम में दो बेटियों के साथ बैठी हुई थी। तभी चार युवक उनके घर में घुस आए। इनमें तीन के हाथों में चाकू थे। दो ने चाकू के बल उनकी बेटियों को काबू में कर लिया, जबकि एक ने पीड़ित महिला को।

चौथे बदमाश ने दूसरे कमरे में घुसकर बीस हजार रुपए, सोने की चेन, हार, बेटी सोनिया के पर्स में रखे पांच हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बेटे को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। मामले में छह नवंबर को लूट को मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जब पीड़ित महिला ने जानकारी दी तीन बदमाश गली से उनके साथ भागे थे तो इस वजह से लूट केस में डकैती की धारा को शामिल कर लिया।

दो चाकू और साढ़े चार हजार रुपए बरामद
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। मुखबिर की भी पुलिस ने इस केस में मदद ली। पुलिस को एक इनपुट मिला इस वारदात में हर्ष और रोहन का हाथ शामिल है, जिन्हें एक जगह पर रेड कर दबोच लिया। इनके पास से दो चाकू और साढ़े चार हजार रुपए मिले। इनसे हुई पूछताछ में पता चला वारदात में उनके पांच नाबालिग सहयोगी भी शामिल हैं। इन्हें बापू पार्क मंगोलपुरी से पकड़ लिया। आरोपियों में हर्ष (19) सरकारी स्कूल से दसवीं तक पढ़ा है। वह इंदिरा क्लोथ मार्केट में सेल्समैन का काम करता था। वहीं दूसरा आरोपी रोहन (18) बारहवीं तक पढ़ा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button