आम मुद्दे

मनोरंजन के साथ ही ताजमहल कैसे बना यह जानने का मौका मिलेगा ग्रेटर नोएडा वासियों को, लाइव शो और होलो ग्राफिक शो मुख्य आकर्षण – सांसद डॉ महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स कनॉटप्लेस में बना ‘ओह ताज’ आम जनता के लिए खुला

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा वासियों को परिवार के साथ मनोरंजन करने का एक और अच्छा स्थान मिल गया है यह बात सांसद डॉक्टर में शर्मा ने कही। शहर के सेक्टर बीटा-टू स्थित ओमेक्स कनॉटप्लेस मॉल में ‘ओह ताज’ दोबारा से आपका मनोरंजन व स्वागत करने को तैयार है।

यहां एक हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाले वैंकेटहॉल का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, एमएमवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अजय सरीन, मनीष वर्मा, मोहित शर्मा, ऋषभ जायसवाल, ओमेक्स से सिद्धार्थ कात्याल समूह निदेशक परियोजना व राजू शर्मा अध्यक्ष ओमेक्स लिमिटेड ने किया। ‘ओह ताज’ के रीलांचिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर का नोएडा व ग्रेटर नोएडा विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुके हैं। किसी भी शहर की पहचान वहां रहने वाले लोगों के साथ ही आध्यात्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से होती है।

ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स कनॉटप्लेस में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की जो शानदार आकृति बनाई गई है, उससे निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

अजय सरीन ने बताया कि यहां आने वाले दर्शकों के लिए हर रोज लाइव शो प्रदर्शन व होलोग्राफिक शो होंगे। ‘ओह ताज’ आम जनता के किए खोल दिया गया है। हर रोज सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। अजय सरीन ने बताया कि दर्शकों को ऐसा लगेगा जैसे वे वास्तविक ताज महल का दीदार कर रहे हैं। शाहजहां- मुमताज रंगमंच के ताज महल कैसे बनाया गया था आदि आकर्षण के केंद्र होंगे। शाहजहां व मुमताज के बारे में तहखाने में होलोग्राफिक शो देखने को मिलेगा। इसका आनंद उठाने के लिए टिकट की कीमत 500 रुपए निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button