सांसद डा. महेश शर्मा ने मां का आशीर्वाद लेकर मनाया जन्म दिन
नोएडा, रफ्तार टुडे।
”धन्य है वो जन जिसने मां की ममता पायी है। एक तरफ है सारा जग एक तरफ मेरी माई है।” नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा ने अपना जन्मदिन पर सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत की। अपने एक्स हैंडल उक्त पंक्तियों के साथ सांसद डा. महेश शर्मा ने अपनी माता जी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसकी सब जगह चर्चा हो रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा आज अपना 64वां जन्म दिन मना रहे हैं। आज के दिन उन्होंने सुबह उठकर सबसे पहले अपनी माता जी श्रीमती ललिता देवी का आशीर्वाद लिया और उनके साथ दिनभर के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
उनकी माता जी ने बड़े ही दुलार के साथ मिठाई खिलाई तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। सांसद को बधाई देने के लिए उनके सेक्टर 15ए स्थित आवास पर सुबह ही समर्थक पहुंच गए थे। मां के साथ बिताए लम्हों की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उन्होंने अपनी मां के साथ अपनी बचपन की कुछ यादों को ताजा किया।
बाद में वह ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क 5 मेंं स्थित गोल्डन ड्रीम बैंकट हाल में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे।