ताजातरीनप्रदेश

Murder In Delhi After Street Tussle – दिल्ली : खुलेआम लघुशंका करने से रोका तो चाकू घोंप कर दी हत्या, एक गिरफ्तार, बाकी फरार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 25 Nov 2021 03:17 AM IST

सार

17 नवंबर को एक शादी समारोह में हुआ था मृतक का आरोपी से झगड़ा। पुलिस ने एक आरोपी को देर शाम किया गिरफ्तार, अन्य की कर रही तलाश।

प्रतीकात्मक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजौरी गार्डन इलाके में एक शादी समारोह में खुलेआम लघुशंका करने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त हेमंत कुमार (25) के रूप में हुई है। दरअसल 17 नवंबर को एक शादी समारोह में आरोपी खुलेआम भीड़ में लघुशंका कर रहा था। हेमंत व उसके दोस्त निखिल ने इसका विरोध किया था। 

इसी बात पर आरोपी ध्रुव व उसके साथियों से इनका झगड़ा हो गया था। बुधवार सुबह उसका बदला लेने की नीयत से आरोपी ने हेमंत पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी ध्रुव (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। 

पुलिस के मुताबिक हेमंत परिवार के साथ सी-ब्लॉक, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन में रहता था। इसके परिवार में पिता विनोद कुमार, मां और एक छोटा भाई है। हेमंत के पिता विनोद आजादपुर मंडी में काम करते हैं जबकि वह खुद खाना सप्लाई करने वाली निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। बुुधवार सुबह करीब 4.30 बजे वह घर पहुंचा। 

कुछ ही देर बाद हेमंत के दोस्त निखिल ने कॉल कर उसे चाय पीने की बात कर बुला लिया। चाय की दुकान पर अचानक ध्रुव व उसके दोस्त पहुंच गए। आरोप है कि निखिल तो वहां से भाग गया। आरोपियों ने हेमंत की जांघों और सीने में चाकू से वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी ध्रुव से पूछताछ कर रही है। वहीं हेमंत के पिता ने निखिल पर भी शक जाहिर किया है।

विस्तार

राजौरी गार्डन इलाके में एक शादी समारोह में खुलेआम लघुशंका करने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त हेमंत कुमार (25) के रूप में हुई है। दरअसल 17 नवंबर को एक शादी समारोह में आरोपी खुलेआम भीड़ में लघुशंका कर रहा था। हेमंत व उसके दोस्त निखिल ने इसका विरोध किया था। 

इसी बात पर आरोपी ध्रुव व उसके साथियों से इनका झगड़ा हो गया था। बुधवार सुबह उसका बदला लेने की नीयत से आरोपी ने हेमंत पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी ध्रुव (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। 

पुलिस के मुताबिक हेमंत परिवार के साथ सी-ब्लॉक, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन में रहता था। इसके परिवार में पिता विनोद कुमार, मां और एक छोटा भाई है। हेमंत के पिता विनोद आजादपुर मंडी में काम करते हैं जबकि वह खुद खाना सप्लाई करने वाली निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। बुुधवार सुबह करीब 4.30 बजे वह घर पहुंचा। 

कुछ ही देर बाद हेमंत के दोस्त निखिल ने कॉल कर उसे चाय पीने की बात कर बुला लिया। चाय की दुकान पर अचानक ध्रुव व उसके दोस्त पहुंच गए। आरोप है कि निखिल तो वहां से भाग गया। आरोपियों ने हेमंत की जांघों और सीने में चाकू से वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी ध्रुव से पूछताछ कर रही है। वहीं हेमंत के पिता ने निखिल पर भी शक जाहिर किया है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button