आम मुद्दे

Noida Breaking News : श्रीकांत त्यागी प्रकरण में आया नया मोड़, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जारी किया खुला पत्र, एक स्थानीय राजनेता व अधिकारी के संरक्षण में चल रहे एक लोकल यूट्यूब चैनल व पोर्टल व अलग अलग संस्थाओं के लेटर पैड एक ही व्यक्ति के है

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा। ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के मामले में नया मोड़ आ गया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के खिलाफ तथाकथित तौर पर अपशब्द कहने के आरोपों के बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जनता के नाम खुला पत्र जारी किया है।

सांसद डॉ. महेश शर्मा के पत्र का मूल इस प्रकार है-
आपको विदित कि दिनांक 6 अगस्त 2022 को नोएडा सेक्टर 93बी, ओमेक्स ग्राण्ड सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी नामक एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ बदसलूकी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने की खबर सोशल मीडिया एवं राष्ट्रीय मीडिया द्वारा प्रसारित हुई, जिसका संज्ञान लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ लोगों द्वारा मुझसे पूरे प्रकरण के बारे में पूछा गया। तभी हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जिलाध्यक्ष नोएडा श्री मनोज गुप्ता एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा चतुर्वेदी के साथ सासाइटी में पहुंचे। पीड़ित महिला के साथ वार्ता की और उसने इस पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया कि मुझको गाली गलौज किया गया एवं धक्का मारा गया व मेरे पति को भी भला बुरा कहा और मेरे पति को भी जिस भाषा का प्रयोग किया गया, जिसको मैं आपके सामने बता नहीं सकती, जो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हुआ है। सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया हमारे द्वारा यह कहा गया कि किसी के साथ भी बुरा नहीं होने दिया जायेगा। जो दोषी है, जिसको कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जायेगी।

अगले दिन दिनांक 07.08.2022 रात्रि लगभग 9ः00 बजे मैं एक पारिवारिक कार्यक्रम में था। वहां पर मुझको कई फोन आये कि सोसाइटी में लगभग 15 लोग घुस आये हैं और बदतमीजी कर रहे हैं और वहां पर पुलिस नहीं है, तभी मुझे मेरे वरिष्ठ साथी एवं सांसद मेरठ श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी का फोन आया कि ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है व उनकी मदद की अपेक्षा की। मैंने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर व एडीसीपी से फोन पर वार्ता की। उसके उपरांत पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। मैं अपने पारिवारिक कार्यक्रम को छोड़कर जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता एवं एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा वहां पर अफरा तफरी का माहौल था और वहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे, डरे हुए व अति आक्रोशित थे। स्थिति की गंभीरता को भांपकर मैंने प्रमुख गृह सचिव श्री अवनीश अवस्थी को फोन किया व घटना की जानकारी दी। लगभग 3-4 मिनट में ही उनका फोन आया कि जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त वहां पहुंच रहे हैं और लगभग 30 मिनट में ये दोनों अधिकारी व विधायक श्री पकंज सिंह जी भी वहां पहुच गये।

उसके बाद से ही मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार एवं भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं कि मैं, किसी एक समाज के खिलाफ बोल रहा हूँ । ऐसी चीजों को देखकर व सुनकर मेरा मन दुःखी हुआ है। मैं, इस क्षेत्र का ऋणी हूं कि जाति बिरादरी से ऊपर उठकर इस क्षेत्र की जनता का स्नेह प्राप्त हुआ। मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गये हैं। मैंने कभी धर्म, जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की है और वर्तमान विषय में मैं कहना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। त्यागी समाज हमेशा से मेरा व भाजपा का समर्थक रहा है व मैंने एक भी शब्द त्यागी समाज के खिलाफ नहीं बोला है।

8C89DCB3 475E 4169 B292 03B90876234E
2CF9363C 6F50 4923 ABDB BDCE5B07939E

एक स्थानीय राजनेता व अधिकारी के संरक्षण में चल रहे एक लोकल यूट्यूब चैनल व अलग अलग संस्थाओं के लेटर पैड पर एक ही व्यक्ति, एक ही पेन, एक ही लिखावट। यह इंगित करता है कि कुछ लोग इसमें विशेष रूचि लेकर स्थिति को खराब कर रहे हैं व पार्टी को बदनाम कर रहे हैं तथा योगी जी के नेतृत्व में चल रही सख्त कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं। इस विषय की जांच होनी चाहिए।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button