देशप्रदेश

Government ready to deal with Omicron, will start 500 beds as soon as needed | ओमिक्रॉन से निपटने के लिए सरकार तैयार, जरूरत पड़ते ही 500 बेड कर देंगे शुरू

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली में कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का पहला केस आते ही सरकार अलर्ट हो गई है। - Dainik Bhaskar

दिल्ली में कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का पहला केस आते ही सरकार अलर्ट हो गई है।

दिल्ली में कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का पहला केस आते ही सरकार अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। यह सिर्फ कोरोना का एक नया स्वरूप है। इसके इलाज से लेकर बचाव के तरीके पहले की ही तरह हैं। यानि मास्क लगाना है, भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचना है।

जैन ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। एलएनजेपी अस्पताल में 250-250 बेड के दो वार्ड तैयार हैं, जिसमें आईसीयू बेड भी है। जरूरत पड़ने पर तत्काल 500 बेड ओमिक्रॉन मरीजों के लिए शुरू कर दिए जाएंगे।

जीनोम सिक्वेसिंग भी करवा रहे हैं
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की कोविड जांच करवा रही है। अब तक इनमें से 17 मामले पॉजिटिव आए हैं। इन सभी मरीजों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही 17 लोगों के संपर्क में आने वाले छह लोगों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनकी जांच कराई जा रही है। एलएनजेपी में अभी 40 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं।
अभी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि सिर्फ एक ही मरीज मिला है। इसके अलावा एलएनजेपी अस्पताल परिसर के अलावा रामलीला मैदान में 250 बेड तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर तुरंत यहां मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमितों में कौन सा वेरियंट है यह जानने के लिए जीनोम सिक्वेसिंग भी करवा रहे हैं, जिससे समय पर चिह्नित कर उसे आगे बढ़ने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सावधानी बरतें
सत्येंद्र जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन के लक्षण भी लगभग कोरोना के सभी वेरियंट जैसे ही हैं। ओमिक्रोन स्वरूप के मरीज का इलाज भी वैसे ही किया जाता है, जैसे अन्य वेरियंट के मरीजों का किया जाता है। इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
सिर्फ सावधानी बरतने कि जरूरत है। जैन ने कहा कि कोरोना के मामले कम होते देख लोगों ने बचाव के नियमों का पालन करना कम कर दिया है, लेकिन अभी वह समय है, जब सभी को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन लोगों ने अबतक वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए।

उड़ानें बंद न करने का फैसला दुखद
जैन ने केंद्र सरकार द्वारा ओमिक्रॉन स्वरूप से प्रभावित सभी देशों से आने वाली उड़ानें बंद न करने के फैसले को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रॉन के अबतक कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर प्रभावित देशों से आने वाली हवाई उड़ानें कुछ समय तक बंद करने की अपील की थी, लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया। विदेशों से दिल्ली में सबसे ज्यादा फ्लाइट्स आती हैं, इसलिए दिल्ली को सबसे ज्यादा खतरा है। केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार की मांग मान लेनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button