आम मुद्दे
Trending

अग्नीपथ’ की आग पहुंची ग्रेटर नोएडा, युवाओं ने यमुना एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मुर्दाबाद की लगे नारे

ग्रेटर नोएडा जेवर रफ्तार टुडे। अग्नीपथ’ की आग ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है। युवाओं ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया है । जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मुर्दाबाद की लगे नारे इस पर विधायक धीरेंद्र सिंह युवाओं को समझाने में नाकाम साबित हुए, जिससे उनका विरोध जेवर में बढ़ गया है।

गौरतलब है कि धीरेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने का मन में सपने देख चुके हैं। उनका यह सपना उन्हें कितना भारी पड़ेगा यह तो 2024 बताएगा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में आग पहुंच गई है। सैकड़ों की संख्या में युवा इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेसवे पर उतर गए और हंगामा करना शुरू कर दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे को दोनों तरफ से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

युवाओं ने एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्थिति को बिगड़ते हुआ देख नोएडा की पुलिस टीम भी यमुना एक्सप्रेसवे पर भेजी गई है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से एनसीआर के कई इलाकों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। जिसमें युवा हिंसा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने ‘अग्नीपथ योजना’ शुरू की है। केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के प्रारूप को लेकर युवाओं में काफी रोष है। जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों के दौरान युवाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया है। गुरुवार को बुलंदशहर और खुर्जा में भी सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया। ‘अग्नीपथ योजना’ के खिलाफ युवाओं में भारी रोष देखने को मिला है। सैकड़ों की संख्या में युवा पीढ़ी तिरंगे और पोस्टर को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है।

उत्तर प्रदेश के काफी इलाकों में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला है। युवाओं ने केंद्र सरकार, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की है। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा है। इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, बुलंदशहर, बरेली, गोंडा, हाथरस और आगरा समेत कई जिलों में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button