आम मुद्दे

एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा में नई शिक्षा नीति 2020 – इसके व्यावहारिक निहितार्थ पर मंथन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बुधवार को नई शिक्षा नीति 2020 – इसके व्यावहारिक निहितार्थ, विषय पर मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के इंटरमीडिएट कॉलेजों के प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस मंथन कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

संस्थान के चेयरमैन एच.एस. बंसल ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को सम्मानित किया और कहा कि नई शिक्षा नीति २०२० का कार्यान्वयन बिना शिक्षकों के सभव नहीं है। संस्थान के महानिदेशक डॉ टी. दुहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति २०२० मे शिक्षकों कि भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 – इसके व्यावहारिक निहितार्थ कि भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के निदेशक, विभागों के प्रमुख, शिक्षक, शिक्षिकाएं और जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button