सपा नोएडा महानगर के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता का डीएनडी पर हुआ जोरदार स्वागत
नोएडा, रफ्तार टुडे। सपा नोएडा महानगर के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता का डीएनडी पर कार्यकर्ताओं नेताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करने का काम किया।
डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि वह पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे और घर घर जाकर समाजवादी पार्टी के विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि वह पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ताओं को संगठन में प्राथमिकता देने का काम करेंगे और सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से संगठन का गठन किया जाएगा।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मौजूद लोगों मे ओमपाल राणा,भीष्म यादव,अजब सिंह,सुभाष भाटी,लखन यादव,प्रेमपाल यादव, नरेश, गौरव यादव, विकास यादव,संजय त्यागी, विकास कुंडिया, बबलू पारचा ,मुन्ना आलम,नितिन पारचा, अज़ीम जैदी,उदय जाटव,मनोज गोयल,गौरव सिंघल,बाबूलाल बंसल,सुरेंदर गौतम, सुमित अंबावत ,कवित गुर्जर, सुशीला भारती ,बब्बू यादव,अनिल पंडित,बलराम यादव,सचिन यादव,अमन,अनुराग, सतपाल यादव,दीपांशु सूद,नितिन कुमार,अरुण कुमार, सोनू शर्मा एवं सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।