MLC News : तीन जिलों के अधिकारियों संग हुई अहम बैठक, विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति ने दिए जनहित के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, MLC श्री श्रीचंद शर्मा MLC धर्मेंद्र भारद्वाज ने सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन को देने का दिया आदेश
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज, MLC श्री श्रीचंद शर्मा ने की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न, अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय पर की जाए कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति MLC श्री श्रीचंद शर्मा और MLC धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और पारदर्शी तरीके से कार्य सुनिश्चित करने पर जोर देना था।
जनहित योजनाओं में लाएं पारदर्शिता और गति
बैठक में MLC श्री श्रीचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेशवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा, “पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करें और जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाए रखें।” यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
इन अहम मुद्दों पर की गई समीक्षा
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की गई, जिनमें शामिल हैं:
विधान परिषद के अल्पसूचित, तारांकित और अतारांकित प्रश्नों की स्थिति। विधान परिषद के नियम 105, 110, 111 और 115 से संबंधित सूचनाओं की प्रगति।
विधान परिषद के सदस्यों द्वारा प्राप्त याचिकाओं और विशेषाधिकार हनन के मामलों पर कार्रवाई। सदस्यों और विधायकों के प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायतें। विधायकों और सदस्यों के पत्रों पर समयबद्ध कार्रवाई। संसदीय प्रक्रिया और विधायकों के सुझावों का क्रियान्वयन।
अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश
MLC धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों और विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब समय पर दिया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, “सभी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का न केवल त्वरित समाधान हो, बल्कि उनसे नियमित रूप से संवाद भी बनाए रखा जाए।”
तीन जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया भाग
इस बैठक में तीनों जिलों—गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर—के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों ने योजनाओं की स्थिति और जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की हिदायत दी गई।
MLC श्री श्रीचंद शर्मा का संदेश
बैठक के अंत में MLC श्री श्रीचंद शर्मा ने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। पारदर्शी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।”
बैठक में उपस्थित सदस्यगण
बैठक में MLC श्री श्रीचंद शर्मा और MLC धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज के साथ नियम पुनरीक्षण समिति के सदस्यगण और तीनों जिलों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज बैठक में जो आपके द्वारा मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में एमएलसी श्री चंद शर्मा, उत्तर प्रदेश विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति के सदस्य तथा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
टैग्स #UPLegislativeCouncil #MLCMeeting #ShreechandSharma #DharmendraBhardwaj #PublicWelfare #GautamBuddhaNagar #Ghaziabad #Bulandshahr #GovernmentSchemes #ReviewMeeting #DevelopmentWork #RaftarToday #UttarPradeshNews #AdministrativeEfficiency #PublicInterestSchemes #NoidaNews #GreaterNoidaNews #GhaziabadNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)