आम मुद्दे

गुलमोहर की महिलाओं ने किया मातारानी का गुणगान

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव परिसर स्थित श्रीशिव बालाजी धाम मन्दिर में नवरात्रों के पावन दिनों में प्रतिदिन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। 2 अप्रैल से प्रारंभ हुए नवरात्रों के पहले दिन से ही मन्दिर से जुड़ीं मन्दिर महिला मंडल की सदस्य व सोसायटी की अन्य महिलाएं मिलकर माता रानी के भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना रही हैं। कीर्तन प्रतिदिन दोपहर साढ़े 3 बजे से सांय 5 बजे तक होता है। इस बारे में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व मन्दिर के संरक्षक मनवीर चौधरी ने बताया कि सोसायटी की महिलाएं प्रतिदिन मन्दिर में बैठकर भजन कीर्तन कर रही हैं। ढोलक व मंजीरा आदि बजाकर लाउड स्पीकर की धीमी आवाज़ रखकर यह कीर्तन किया जा रहा है जिससे सोसायटी के बाकि लोगों को कोई परेशानी न हो। प्रतिदिन संकीर्तन करने में सुमन अग्रवाल, सुधा शर्मा, सोनिया मल्होत्रा, सुमन गर्ग ,सीमा मुखर्जी, आभा वर्मा, प्रीति मिश्रा सहित सोसायटी की अन्य महिलाओं का भी सहयोग रहता है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button