आम मुद्देप्रदेशस्वास्थ्य

सेक्टर डेल्टा टू में लगा समस्याओं का अंबार

रफ्तार टुडे। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा 2 की समस्त सड़कों का निर्माण विगत 6 वर्ष पूर्व हुआ है जो की वर्तमान में जर्जर अवस्था में है।

इसलिए उनका पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाएं
डेल्टा 2 के बाहरी सर्विस रिंग रोड झाड़ियों तथा मलबे के कारण विगत वर्षों से बंद पड़ी हुई है जिससे समस्त सेक्टरवासियो को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

8A57C0A1 AFFD 4FF4 A82A 7A109909BD4B

ऐसी दशा में उक्त रोड की सफ़ाई कराके जनहित में उसको चालू कराया जाना अत्यंत आवश्यक पिछले 6 महीनों से गेट नंबर 3 पर खस्ता हालात कैटल कैचर की संबंधित अधिकारियों से कर कर कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ सेक्टर के बाहर सर्विस रोड पर जो मैन बड़ा नाला है वह कई जगह से टूटा हुआ है ।

CBB5699F 3627 4D73 A1A0 5A9DB0C6EE5D

जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर मैन मार्केट पर रेहड़ी पटरी का जमावड़ा लगा रहता है जहां पर असमाजिक तत्व रात के समय नसा करते हैं और सेक्टर वासियों के साथ बदतमीजी करते हैं ऐसे रेहड़ी पटरी वालों को एक स्थाई जगह चिन्हित कर उनको लगाया जाए और सेक्टर से हटाया जाए जिससे सेक्टर में माहौल अच्छा बन सके
इस मौके पर महासचिव आलोक नागर , संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला, बॉबी भाटी आदि लोग मौजूद रहे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button