ताजातरीनप्रदेश

Water Will Not Come In Many Areas Of South Delhi Today – ध्यानार्थ : दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी नहीं आएगा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 01 Dec 2021 04:46 AM IST

सार

जल बोर्ड ने इन इलाके के लोगों को सलाह दी है कि वे पानी की आवश्यकता होने पर टैंकर सेवा की मदद लें।

ख़बर सुनें

दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। दरअसल जेबी टीटो मार्ग पर 900 मिमी व्यास की दक्षिणपुरी मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो गई है। दिल्ली जल बोर्ड बुधवार को इस पाइप लाइन की मरम्मत करेगा।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दक्षिणपुरी मुख्य पाइन लाइन की मरम्मत के कारण इससे पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। लिहाजा इस लाइन से जुड़े मदनगीर गांव, दक्षिणपुरी, दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, मदनगीर फेज-एक व दो, आरपीएस फ्लैट्स, डीडीए फ्लैट्समदनगीर, पुष्प विहार, शेख सराय फेस-एक, अम्बेडकर नगर और उनके आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। 

जल बोर्ड ने इन इलाके के लोगों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर ले और पानी की आवश्यकता होने पर टैंकर सेवा की मदद लें।

विस्तार

दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। दरअसल जेबी टीटो मार्ग पर 900 मिमी व्यास की दक्षिणपुरी मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो गई है। दिल्ली जल बोर्ड बुधवार को इस पाइप लाइन की मरम्मत करेगा।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दक्षिणपुरी मुख्य पाइन लाइन की मरम्मत के कारण इससे पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। लिहाजा इस लाइन से जुड़े मदनगीर गांव, दक्षिणपुरी, दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, मदनगीर फेज-एक व दो, आरपीएस फ्लैट्स, डीडीए फ्लैट्समदनगीर, पुष्प विहार, शेख सराय फेस-एक, अम्बेडकर नगर और उनके आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। 

जल बोर्ड ने इन इलाके के लोगों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर ले और पानी की आवश्यकता होने पर टैंकर सेवा की मदद लें।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button