देशप्रदेश

SC/ST backlog of 16 years is over | एससी/एसटी का 16 साल का बैकलॉग खत्म

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को जब से शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों पर स्थाई नियुक्ति हेतु सर्कुलर जारी किया है, तभी से कॉलेजों के प्रिंसिपल व लायजन ऑफिसर ने बैकलॉग पदों का रोस्टर रजिस्टर खंगालना शुरू कर दिया है।

लायजन ऑफिसर और कॉलेज शिक्षकों का कहना है कि कॉलेज जो रोस्टर रजिस्टर बना रहे है वह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर के आधार पर तैयार कर रहे है। इस सर्कुलर के अनुसार एससी/एसटी व ओबीसी कोटे के शिक्षकों का रोस्टर 2013-2014 से बनाया जाएगा। रोस्टर 28 सितंबर 2013 ही आधार होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button