ताजातरीनदेशप्रदेशराजनीति

दादरी समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर मचा है घमासान, सीट सपा के हाथ में जाएगी या आजाद पार्टी के पास ?

सपा से गजराज नागर, राजकुमार भाटी और सतीश भाटी मुख्य उम्मीदवार, अभी तक भी घमासान जारी

FB IMG 1642147472607

और यदि गठबंधन हुआ तो आजाद समाज पार्टी से रविंद्र भाटी होंगे प्रत्याशी, इसीलिए अभी तक दादरी समेत नोएडा अभी नहीं हुआ डिक्लेअर

FB IMG 1642147492655

 

Raftar Today । दादरी समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर मचा है घमासान मचा हुआ है। अभी तक दादरी सीट से उम्मीदवार भी कंफर्म नहीं हुआ है। कि इसी कड़ी में आज आजाद पार्टी के अखिलेश यादव के मीटिंग चल रही है। उसके बाद पता लगेगा कि सीट सपा के हाथ में जाएगी या आजाद पार्टी के सब कब्जे में जा सकती है।

 

आज लखनऊ मे आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात चल रही है उसके बाद फैसला लिया जाएगा की दादरी का क्या करना है वैसे तो गठबंधन होता हुआ लग रहा है यदि हो गया तो यह सीट आजाद पार्टी खाते में जाएगी और उसके उम्मीदवार कोई और नहीं रविंद्र भाटी जलालपुर होंगे।

 

FB IMG 1642147509290

 

तो फिर ऐसा हुआ तो रविंद्र भाटी दादरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होंग गया ऐसा कयास लगाया जा रहा है। वह पहले भी लोकदल से टिकट मांग कर दादरी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं पिछली बार भी 2017 में 12 हजार के करीब लगभग वोट मिली थी।

 

FB IMG 1642147526792

सपा सूत्रों की माने तो सपा से राजूकुमार भाटी, गजराज नागर, फकीर चंद नागर और सतीश भाटी लाइन में है अब यह देखना होगा कि टिकट किसको मिलेगा किस की किस्मत जागेगी।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button