आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर, विधायक और सभापति श्रीचन्द शर्मा ने किया भव्य स्वागत

ग्रेटर नोएडा/दादरी रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे। वहा उनका स्वागत डेरी मच्छा और धूम मानिकपुर गांव में सभापति और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने किया।

डॉ.सोमेंद्र तोमर का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मौके पर शिक्षक विधायक श्रीचन्द शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सुनील भाटी, महेन्द्र नागर बादलपुर, मनवीर नागर, शिवोम शर्मा और पवन रावल समेत सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डेरी मच्छा और धूम मानिकपुर पहुंचे डॉ.सोमेंद्र तोमर
उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री बनने के बाद डॉ.सोमेंद्र तोमर पहली बार दादरी आए हैं। उसके स्वागत के लिए डेरी मच्छा और धूम मानिकपुर में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस दौरान डॉ.सोमेंद्र तोमर ने मौके पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद या इलाके में अब बिजली की समस्या नहीं होती है। उत्तर प्रदेश सरकार के पास ऊर्जा का पर्याप्त भंडार है।

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में मायावती या अखिलेश की सरकार थी तो 18 घंटे तो छोड़ो ठीक से 12 घंटे भी लाइट नहीं आती थी, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। तबसे उत्तर प्रदेश के हर एक जनपद और इलाके में 18 घंटे से भी ज्यादा लाइट आती है। आज के समय में उत्तर प्रदेश को कोई भी ऐसा इलाका नहीं है। जहां पर बिजली की समस्या हो। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसानों को भी बहुत फायदा मिलता है। पहले किसान ट्यूबेल चलाएं या फिर ना चलाएं। उसको बिल देना ही पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। कोई भी किसान या आम आदमी जितनी बिजली का इस्तेमाल करता है। उसको उतना ही बिल देना पड़ता है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button