आम मुद्दे

ग्रेनो के प्रमुख बाजारों का होगा सौंदर्यीकरण, सीईओ रितु माहेश्वरी ने अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट का भी लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सीईओ रितु माहेश्वरी ने अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट का भी जायजा लिया। कॉमर्शियल बेल्ट के साथ ही सभी बाजारों को चमकाने, सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। बैठने के लिए आरामदायक बेंच लगाने, डस्टबिन रखवाने, लाइट लगाने, गमले रखवाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने और किसी तरह का अवैध कब्जा दिखने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। सिविल, उद्यान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को कंपोजिट टेंडर के जरिए इन कार्यों को कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने दो सप्ताह बाद फिर से शहर का औचक निरीक्षण करने की बात कही है।

ग्रेनो वेस्ट व ग्रेटर नोएडा का हाल जानने को सड़कों पर निकली सीईओ रितु माहेश्वरी,चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने की गति होगी तेज, निवासियों को मिलेगी राहत।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button