आम मुद्दे

आवारा कुत्तों के हमले में छात्रा घायल

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे गुलमोहर एनक्लेव के आसपास आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर निगम की निष्क्रियता के चलते ये आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी हादसे का कारण बनते रहते हैं। मंगलवार की देर शाम भी इन्हीं आवारा कुत्तों के हमले में गुलमोहर एनक्लेव निवासी एक 12 वर्षीय छात्रा चोटिल हो गई। छात्रा की मां पदमा अग्रवाल ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर आवारा कुत्तों के समाधान की मांग की है। वही गुलमोहर आरडब्लूए की ओर से जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर आवारा कुत्तों का शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की गई है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी व सचिव विनम्र जैन ने बताया कि आरडब्ल्यूए की ओर से पहले भी इन आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने व सोसायटी में नुकसान की शिकायत की जाती रही है। किंतु जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button