ताजातरीनलाइफस्टाइल

Ghaziabad News: शादी की 33 वीं वर्षगाँठ पर किया वृक्षारोपण

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे । राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी मीना जैन व उनके पति मनोज कुमार जैन ने अपनी शादी की 33 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए पौधरोपण किया। इस अवसर पर जैन दम्पत्ति ने सबसे पहले बागपत के पुरा महादेव मन्दिर जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इनके बाद दोनों ने सोसायटी के टी-1 के गोल पार्क में चंपा, चमेली, गुड़हल आदि फूलों के तथा करी पत्ता के पौधे लगाए। बता दें कि मीना जैन बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं जबकि उनके पति बैंक ऑफ इंडिया में ही कार्य करते हैं।

हर बार अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ पर दोनों पति पत्नी मिलकर वृक्षारोपण करते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं। इन अवसर पर जैन दम्पत्ति ने कहा कि जीवन के ऐसे यादगार पलों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए और उन पौधों की अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए। जिससे आप जब भी भविष्य में उस पौधे को वृक्ष बनता देखें तब आपको उस यादगार पल की याद आये और पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने दोनों को बधाइयां भी दी।

IMG 20240623 WA0018
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button