आम मुद्दे

गौतमबुध नगर जिले से 26.5 हजार करोड रुपए के निवेश की हुई घोषणा, इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने जा रहा है

सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा ने उद्यमियों को किया सम्मानित

नोएडा/ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम आदित्यनाथ योगी के तीसरे ग्राउंड बेकिंग समारोह में सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र से 26.5 हजार करोड़ का निवेश किया गया। लखनऊ में बैठे पीएम और सीएम ने कार्यक्रम की नवाजी की।

कार्यक्रम में 3 करोड़ रुपए से कम निवेश वाली औद्योगिक इकाइयों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें नोएडा के 66 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें सम्मानित कर सांसद वह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने उद्यमियों को सम्मान किया।

इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा ने समारोह का उद्घाटन करते हुए निवेशकों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर सुविधाओं से प्रदेश और जिले में लगातार निवेश बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश अब उत्तर प्रदेश बन गया है।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य चीजें शर्मा ने कहा के उत्तर प्रदेश में माफिया और भूमाफियाओं पर नकेल कस चुकी है। और प्रदेश में कहीं भी गुंडागर्दी नहीं है इसलिए उधमी उद्यमियों को बेहतर निवेश करने का मौका है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार में करोड़ों का निवेश आ रहा है और यह जब संभव है जब उधमी निवेश करेंगे और ऐसा हो रहा है क्योंकि निवेशक और उद्यमियों को कोई डर नहीं है और किसी प्रकार कोई भय नहीं है। इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश में वह ताकत है जो यहां की निवासी, निवेशक चाहते हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button