नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के विभिन्न विभागों से लिए गए अधिकारियों की वार्ड-वार टीमों का गठन किया गया है। ताकि प्रदूषण से निपटने के लिए नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सके।
इसमें मुख्य ध्यान आनंद विहार के हॉटस्पॉट इलाके पर दिया गया है। इस संबंध में महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि कार्य विभाग, पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं विभाग (डीईएमएस) और बागवानी विभाग सहित अन्य विभागों के सदस्यों की कुल 64 टीमों का गठन किया गया है।
खबरें और भी हैं…