आम मुद्दे

BIG BREAKING: नोएडा में बनेगा दिल्ली जैसा कनॉट प्लेस, शहर में बढ़ेगी और रोनक

नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर-18 की मार्केट को विकसित कर कनॉट प्लेस जैसा बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-18 बाजार को आकर्षित और बेहतरीन बनाने के लिए योजना तैयार कर ली है। यहां के व्यापारियों ने अथॉरिटी के अधिकारियों के समक्ष कुछ दिन पहले एक बैठक के दौरान रखी थी। प्राधिकरण द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही नोएडा का सेक्टर-18 मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा दिखाई देगा। बता दें, इस बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में खरीदार खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के के लोगों को यह मार्केट पसंद है।

प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने बाजार के प्रमुख रास्तों पर आकर्षक डिजाइन वाले प्रवेश द्वार बनाने, बाजार के अलग-अलग स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट क्रियेएट करने, लाइट एंड साउंड शो के साथ-साथ एमपी थियेटर जैसी व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा एक ऊंचा तिरंगा मार्केट में फहराया जाए। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश और दूसरे अधिकारियों ने मार्केट एसोसिएशन की मांग पर सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद व्यापारी एसोसिएशन काफी उत्साहित है।

नोएडा का एकमात्र ऐसा मार्केट है, जहां पूरे गौतमबुद्धनगर के लोग ही नहीं बल्कि समस्त दिल्ली एनसीआर के लोग यहां खरीददारी करने आते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस बाजार को और बेहतर बनाते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button