Noida Authority: रितु माहेश्वरी का शहर में तूफानी दौरा, कंपनियों, ठेकेदारों और अफसरों की आई शामत, लेट प्रोजेक्ट पर लगा जुर्माना
नोएडा, रफ्तार टुडे। : नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर का तूफानी दौरा किया है। शहर में चल रही विकास परियोजनाओं की रफ्तार देखी है। पिछड़ रहे प्रोजेक्ट्स को पटरी पर लाने का आदेश अफसरों को दिया है। सीईओ ने सफाई व्यवस्था देखी है। सेक्टर-31 निठारी में मुख्य सड़क पर निर्माण सामग्री पड़े होने पर संबंधित कंपनी पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
एक शौचालय में गंदगी मिलने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाने के लिए कहा है। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-152 कोंडली अंडरपास का काम 31 जुलाई और सेक्टर-142 एडवेंट इमारत के सामने बन रहे अंडरपास का काम 15 सितंबर तक पूरा करने की डेडलाइन दी है।
निठारी गांव के सामने शौचालय में मिली गंदगी
निठारी गांव के सामने बीओटी पर बने शौचालय की सीईओ ने स्थिति देखी। इसकी सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं पाई गई। इस पर ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सफाई कर्मचारी वर्दी नहीं पहने था। ठेकेदार को चेतावनी दी गई। सेक्टर-75 में एक अन्य शौचालय में गंदगी मिलने पर वहां के ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के लिए सीईओ ने कहा है। निठारी गांव के दौरे के समय सर्विस रोड पर निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी।
चेन्नई एमएसडब्लू पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने और तीन दिन में सफाई कराने के निर्देश सीईओ ने दिए। निठारी में ही कई जगह इसी तरह सड़क पर कब्जा होने पर तत्काल कार्रवाई करने और वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधक को चेतावनी दी है। नंगली वाजिदपुर गांव में नालियों में गंदगी मिलने पर रोजाना सफाई के निर्देश दिए हैं।
अंडरपास और फ़्लाइओवर का तेजी से करें : रितु
सेक्टर-168 में बने 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का काम पूरा होने पर ट्रायल चल रहा है। सीईओ ने जल्द इसका शुभारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एक्सप्रेसवे पर बन रहे तीनों अंडरपास और मरम्मत के काम का जायजा लिया। सेक्टर-152 स्थित कोंडली व सफीपुर गांव के बीच बन रहे अंडरपास का काम 31 जुलाई, सेक्टर-142 एडवेंट इमारत के सामने बन रहे अंडरपास का का काम 15 सितंबर तक पूरा नहीं होने पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। सेक्टर-96 अंडरपास के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
निर्माणाधीन सेक्टर-96 अंडरपास की जगह रेत की मात्रा अधिक होने पर बॉक्श पुशिंग में दिक्कत आ रही है। एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम बंद होने पर वरिष्ठ प्रबंधक को कार्रवाई के लिए फाइल प्रस्तुत करने को कहा है। पर्थला गोलचक्कर पर बन रहे फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।