लाइफस्टाइल
Trending

Noida Breaking News: सागर रत्ना, द देसी वाइब्स, मिठास, द तुनदुरी विलेज, नज़ीर समेत कई रेस्टोरेंट में हड़कंप क्यों मचा है?

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: नोएडा के कई रेस्टोरेंट में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बिना शोधित पानी नाले में बहाने के मामले में 9 रेस्टोरेंट पर 27 लाख रुपए जुर्माना ठोका है। प्राधिकरण की टीम ने इन संस्थानों का निरीक्षण भी किया। जिसमें 7 संस्थानों में ETP लगा नहीं मिला। वहीं 2 संस्थान बंद मिले। इन सभी संस्थानों को केवल एक दिन यानी 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। कल इन सभी संस्थानों को सीज कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण ने शिकायत को लेकर सेक्टर-18 और 53 में 9 होटल, रेसतारां और वाणिज्यिक संस्थानों (Commercial Institutions) पर छापेमारी की थी। इन संस्थानों का फिर से निरीक्षण किया गया। सात संस्थानों में शोधित जल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं मिली, वहीं दो संस्थान टीम को बंद मिले। टीम ने सात संस्थानों को 24 घंटे में जुर्माना जमा करने के लिए कहा है। अगर संस्थान बुधवार तक जुर्माना जमा नहीं करते हैं तो उन्हें सील कर दिया जाएगा। वहीं, बंद मिले संस्थानों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

जानिए किन संस्थानों पर लगा कितना जुर्माना

सागर रत्ना (Sagar Ratna) सेक्टर-18 पर 5 लाख का जुर्माना

सेक्टर-18 में द पटियाला किचन (The Patiala Kitchen) पर 2 लाख का जुर्माना

सेक्टर-18 में चाऊमेन पर 2 लाख का जुर्माना

सेक्टर-18 राधे श्याम पर 5 लाख का जुर्माना का जुर्माना

सेक्टर-53 मिठास स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर 2 लाख का जुर्माना

देसी वाइबस सेक्टर-18 पर 2 लाख का जुर्माना

ढाबा ऐट अट्टा पर 2 लाख का जुर्माना

सेक्टर-18 नजीर फूड पर 2 लाख का जुर्माना

द तंदूरी विलेज पर 5 लाख का जुर्माना

Related Articles

Back to top button