देशप्रदेश

In the Sohna grain market, masked men robbed the lab operator in broad daylight on the basis of weapons | सोहना अनाज मंडी में नकाबपोशों ने हथियार के दम पर दिनदहाड़े लैब संचालक को लूटा

सोहना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पिस्तौल दिखा कर लूट करते नकाबपोश बदमाश। - Dainik Bhaskar

पिस्तौल दिखा कर लूट करते नकाबपोश बदमाश।

  • मामले की भनक पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया।

धार्मिक नगरी सोहना अब पूरी तरह बदमाशों की नगरी बनती जा रही है। ताजा मामला सोहना की अनाज मंडी में स्थित अरोड़ा लैब पर देखने को मिला, जहां पर दिनदहाड़े दो युवक हथियार के बल पर लैब संचालक की नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। दोनों ही बदमाशों ने अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। मामले की भनक पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया।

लैब संचालक संदीप अरोड़ा ने बताया कि दोपहर के समय दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर लैब में दाखिल हुए। उन्होंने उससे पूछा कि उन्हें अल्ट्रासाउंड कराना है। इसी दौरान उसमें से एक युवक ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाल लिया और उसकी कनपटी पर लगा दी। उसके बाद दूसरे युवक ने रिवाल्वर निकालकर उसके गल्ले में पड़े सभी रुपयों को अपने कब्जे में कर लिया। इसी दौरान लैब में कार्यरत दूसरा कर्मचारी जब उस तरफ आया तो दूसरे बदमाश ने उसे पिस्तौल दिखा कर डरा दिया व दोनों बदमाश लैब से करीब 17 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। चिंता की बात यह है कि चंद दूरी पर ही पुलिस की नाकाबंदी है जहां पर यह मामला घटित हुआ है।

यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली और वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button