आम मुद्दे

लोकसभा गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा में मकनपुर खादर को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया

गोद लेने के उपरान्त आज सांसद डा. महेश शर्मा ने उस गांव में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

दनकौर/जेवर रफ्तार टुडे| सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा द्वारा चतुर्थ चरण के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में लोकसभा गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा में मकनपुर खादर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया। गोद लेने के उपरान्त आज माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी ने उस गांव में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और गांव में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को लागू करने को कहा। साथ ही गांव का चहुमुखी विकास हो इसके लिए निर्देशित किया। इस गांव को पूर्ण विकास की ओर अग्रसर किया जायेगा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए भी कार्य किये जायेगे। अन्त्योदय कार्ड योजना के अन्तर्गत जिन भी लाभार्थियों के पास यह कार्ड है उनसभी लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड के साथ जोडा जायेगा। जिसमें 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ भी उठा सकते है। इसके लिए सभी लाभार्थी राशनडीलर के पास जाकर पंजीकृत कराये यह निःशुल्क सेवा है। इस गांव के विकास के लिए कंपनियों के सी.एस.आर. फण्ड से भी विकास कार्यो को कराया जायेगा।

मकनपुर खादर में जिला पंचायत द्वारा कराये गये/कराये जा रहे कार्यो का विवरण

मकनपुर खादर में महेन्द्र के मकान से हरिओम के मकान की ओर सी.सी. व नाली का निर्माण कार्य लंबाई लगभग 106 मीटर लागत 8.89 लाख।

मकनपुर खादर में सुरेश के मकान से मुकेश की मकान की ओर सी.सी. व नाली का निर्माण कार्य लंबाई लगभग 80 मीटर लागत 7.89 लाख।

मकनपुर खादर से छायसा संपर्क मार्ग का अवशेष लेपन कार्य लंबाई लगभग 820 मीटर लागत 37.88 लाख।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में सांसद निधि योजनान्तर्गत पूर्ण कराये गये कार्यो का विवरण ।
भवोकरा में ओमवीर के मकान से लेकर दीपक के मकान तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 17.75 लाख।

ग्रामी डेरीन गुजरान मे राजे पुत्र सलेख के घर से रणवीर पुत्र चेतराम के घर तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 9.99 लाख।

जेवर में मेन रोेड से लेकर संजीव शर्मा के होटल के पीछे तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 15.44 लाख।

ग्राम समसपुर में प्राचीन शिव मंदिर व बाबा मोनराम मंदिर तक ताने वाला रास्ता सी.सीस निर्माण कार्य लागत लगभग 11.22 लाख।

ग्राम झुप्पा में मेन रोड से लेकर चन्दा के मकान तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 3.00 लाख।

शांति कालोनी जहांगीरपुर में गोपाल के मकान से लेकर कैप्टन हुकमपाल के मकान तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 4.58 लाख।

गोविन्दगढ में विजेन्द्र के मकान से लेकर निर्मला आश्रम तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 12.11 लाख।
प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा।

  1. पंचायत घर के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण।
  2. जिला पंचायत द्वारा निर्मित एक सडक का लोकार्पण एवं 2 सडक का शिलान्यास।
  3. अमृत सरोवर का शिलान्यास।
  4. पार्क का शिलान्यास।
  5. स्कूल का लोकार्पण।
  6. स्ट्रीट लाईट का शिलान्यास।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, शैलेन्द्र, हरिदत्त शर्मा, ओमकार भाटी, सतपाल तालान, पंकज कौशिक, सोनू वर्मा, संजीव शर्मा, राहुल पंडित, रविन्द्र शर्मा मनोज जैन, अमित नागर, सुखपाल, ईश्वर, महाशय, संजय चौहान अशोक शर्मा मण्डल अध्यक्ष, राजेन्द्र एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा में मकनपुर खादर को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया

गोद लेने के उपरान्त आज सांसद डा. महेश शर्मा ने उस गांव में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

दनकौर/जेवर रफ्तार टुडे
सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा द्वारा चतुर्थ चरण के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में लोकसभा गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा में मकनपुर खादर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया। गोद लेने के उपरान्त आज माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी ने उस गांव में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और गांव में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को लागू करने को कहा। साथ ही गांव का चहुमुखी विकास हो इसके लिए निर्देशित किया। इस गांव को पूर्ण विकास की ओर अग्रसर किया जायेगा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए भी कार्य किये जायेगे। अन्त्योदय कार्ड योजना के अन्तर्गत जिन भी लाभार्थियों के पास यह कार्ड है उनसभी लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड के साथ जोडा जायेगा। जिसमें 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ भी उठा सकते है। इसके लिए सभी लाभार्थी राशनडीलर के पास जाकर पंजीकृत कराये यह निःशुल्क सेवा है। इस गांव के विकास के लिए कंपनियों के सी.एस.आर. फण्ड से भी विकास कार्यो को कराया जायेगा।

मकनपुर खादर में जिला पंचायत द्वारा कराये गये/कराये जा रहे कार्यो का विवरण

मकनपुर खादर में महेन्द्र के मकान से हरिओम के मकान की ओर सी.सी. व नाली का निर्माण कार्य लंबाई लगभग 106 मीटर लागत 8.89 लाख।

मकनपुर खादर में सुरेश के मकान से मुकेश की मकान की ओर सी.सी. व नाली का निर्माण कार्य लंबाई लगभग 80 मीटर लागत 7.89 लाख।

मकनपुर खादर से छायसा संपर्क मार्ग का अवशेष लेपन कार्य लंबाई लगभग 820 मीटर लागत 37.88 लाख।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में सांसद निधि योजनान्तर्गत पूर्ण कराये गये कार्यो का विवरण ।
भवोकरा में ओमवीर के मकान से लेकर दीपक के मकान तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 17.75 लाख।

ग्रामी डेरीन गुजरान मे राजे पुत्र सलेख के घर से रणवीर पुत्र चेतराम के घर तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 9.99 लाख।

जेवर में मेन रोेड से लेकर संजीव शर्मा के होटल के पीछे तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 15.44 लाख।

ग्राम समसपुर में प्राचीन शिव मंदिर व बाबा मोनराम मंदिर तक ताने वाला रास्ता सी.सीस निर्माण कार्य लागत लगभग 11.22 लाख।

ग्राम झुप्पा में मेन रोड से लेकर चन्दा के मकान तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 3.00 लाख।

शांति कालोनी जहांगीरपुर में गोपाल के मकान से लेकर कैप्टन हुकमपाल के मकान तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 4.58 लाख।

गोविन्दगढ में विजेन्द्र के मकान से लेकर निर्मला आश्रम तक इण्टरलॉकिन्ग व नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 12.11 लाख।
प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा।

  1. पंचायत घर के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण।
  2. जिला पंचायत द्वारा निर्मित एक सडक का लोकार्पण एवं 2 सडक का शिलान्यास।
  3. अमृत सरोवर का शिलान्यास।
  4. पार्क का शिलान्यास।
  5. स्कूल का लोकार्पण।
  6. स्ट्रीट लाईट का शिलान्यास।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, शैलेन्द्र, हरिदत्त शर्मा, ओमकार भाटी, सतपाल तालान, पंकज कौशिक, सोनू वर्मा, संजीव शर्मा, राहुल पंडित, रविन्द्र शर्मा मनोज जैन, अमित नागर, सुखपाल, ईश्वर, महाशय, संजय चौहान अशोक शर्मा मण्डल अध्यक्ष, राजेन्द्र एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button