क्राइमताजातरीनप्रदेशराजनीति

नोएडा, फॉर्च्यूनर कार से एक करोड़ रुपए का कोई मालिक नहीं, पता लगाने के लिए इनकम टैक्स को हुआ मामला ट्रांसफर

नोएडा से बड़ी खबर, फॉर्च्यूनर कार और एक करोड़ रुपए का कोई मालिक नहीं, पता लगाने के लिए इनकम टैक्स को हुआ मामला ट्रांसफर

Noida Raftar Today। नोएडा में 2 दिनों पहले एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में करीब एक करोड़ रुपए बरामद हुआ था। इस मामले में अब इनकम टैक्स जांच कर रही है। नोएडा पुलिस जब जांच कर रही थी तो यह लाखों रुपए किसके थे और कहां जा रहे थे। इस बारे में कोई सबूत हाथ नहीं लगे। जिसके बाद यह मामला इनकम टैक्स को ट्रांसफर हो गया है। इनकम टैक्स ने करीब एक करोड़ रुपए और फॉर्चूनर गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है।

car31 90287

आज भी 4.96 लाख रुपए बरामद

पुलिस ने बताया कि नोएडा पुलिस रोजाना शहर में स्थित चौराहों पर जांच अभियान चला रही है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रोजाना हजारों वाहनों की चेकिंग करते हैं। आज भी पुलिस ने करीब 4.96 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह रकम किया सेल्टोस गाड़ी में बरामद हुई है।

navbharat times 1

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button