Uncategorized

जीएल बजाज पीजीडीएम विभाग में दीक्षारम्भ समारोह

ग्रेटर नॉएडा, रफ़्तार टुडे। जीएल बजाज संस्थान में पीजीडीएम विभाग के 18वें बैच (बैच 2024-26) का पांच दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह नवदिशा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें आज के सत्र के लिए हैप्पीफाईयू की सह-संस्थापक दिव्या शाह ने भाग लेकर नव प्रवेशित छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपनी उद्योगिक यात्रा के बारें में बताया। दिव्या ने विलियम जेनिंग्स ब्रायन का उद्धारण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आप वह काम करें जिससे आपको डर लगता है। और इस प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा निर्धारित एक नए मंच पर अपनी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत करने के साथ साथ दीर्घकालिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित जरूर करें।

ताकि आप सभी प्रेरणा के स्रोत बन सकें। अंत में कॉलेज की निदेशक डॉo सपना राकेश और शिक्षकों ने संस्थान की शैक्षिक प्रणाली और नीतियों से छात्रों को अवगत कराया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी नव छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button