ताजातरीनप्रदेश

Railways Will Run Bi-weekly Train Between Anand Vihar-lalkuan – राहत: आनंद विहार-लालकुंआ के बीच आरक्षित ट्रेन राह करेगी आसान, रेलवे चलाएगा द्विसप्ताहिक ट्रेन

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 25 Nov 2021 07:54 PM IST

सार

ट्रेन संख्या 15059/15060 लालकुंआ-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुंआ के बीच चलेगी। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी। ट्रेन संख्या 15059  लालकुंआ से आनंद विहार के लिए 2 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलेगी।

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

विस्तार

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने आनंद विहार-लालकुंआ के बीच द्विसप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, पीपलसाना, काशीपुर, बाजपुर, गुलारभोज व रूद्रपुर  स्टेशन पर ठहरेगी। इसके अलावा रेलवे ने आगरा फोर्ट-रामनगर के बीच भी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 15059/15060 लालकुंआ-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुंआ के बीच चलेगी। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी। ट्रेन संख्या 15059  लालकुंआ से आनंद विहार के लिए 2 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15060 आनंद विहार टर्मिनल से लालकुंआ के लिए 2 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को दोपहर 2:15 बजे चलेगी व उसी दिन रात के 9:05 बजे लालकुंआ पहुंचेगी ।

इसी तरह ट्रेन संख्या 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 15056 रामनग से आगरा फोर्ट के लिए तत्काल प्रभाव से प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। रामनगर से शाम 7:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। 

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15055 आगरा फोर्ट से रामनगर के लिए 26 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन काशीपुर, बाजपुर, लालकुंआ, पंतनगर, किच्छा, बहेडी, देओरानियन, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर जंक्शन, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, उछेनी, सोरों शूकर क्षेत्र कासगंज, सिकंदरा राव, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन और ईदगाह आगरा जंक्शन पर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Source link

Related Articles

Back to top button