देशप्रदेश

People performed Havan Yagya to wish to get flat from builder, people have been eating for nine years | बिल्डर से फ्लैट मिलने की कामना के लिए लोगों ने किया हवन यज्ञ, नौ साल से लोग खा रहे धक्के

फरीदाबाद39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिल्डर को सदबुद्धि देने के लिए पूजा-पाठ। - Dainik Bhaskar

बिल्डर को सदबुद्धि देने के लिए पूजा-पाठ।

नहर पार स्थित एसआरएस रॉयल हिल्स फेज 2 में फ्लैट खरीदने वाले 80 से ज्यादा परिवार पिछले नौ सालों से वनवास काट रहे हैं। क्योंकि इन्हें अभी तक फ्लैट नहीं मिल पाए हैं। इसी को लेकर एसआरएस रॉयल हिल्स फेज-2 के प्रांगण में सोमवार को हवन-यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना की गई।

उक्त जानकारी देते हुए एसआरएस रॉयल हिल्स फेज 2 आरडब्ल्यूए के प्रधान तरुण वर्मा, महासचिव अम्बुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव बिसारिया, उपाध्यक्ष अमन नरुला तथा एग्जीक्यूटिव सदस्य वरुण नागपाल ने बताया कि यहां 80 से ज्यादा परिवारों ने वर्ष 2012 में फ्लैट के लिए रकम जमा कराई थी और उन्हें वर्ष 2016 में फ्लैट्स की पजेशन मिल जानी चाहिए थी। लेकिन एसआरएस रॉयल हिल्स के निवेशकों की कोताही व अन्य कारणों के चलते फ्लैट्स का निर्माण अधर में लटक गया। उन्हें अभी तक पजेशन नहीं मिल पाया है।

जिसके चलते 80 परिवार वनवास की तरह इधर-उधर गुजर-बसर करने को विवश हैं। उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शासन-प्रशासन से उक्त फ्लैट्स जल्द से जल्द दिलवाने का अनुरोध किया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। अब वे इस मामले को लेकर रेरा (हरियाणा) में गए हैं। जहां अब तक कई तिथियां लग चुकी है मगर अभी तक फ्लैट्स की पजेशन मिलने का ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है जिसके चलते वे बेहद परेशान हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button