आम मुद्देक्राइम

बलि चढ़ाने के लिए किया था बच्ची का अपरहण, पुलिस ने बच्ची को सकुशल किया बरामद

रफ्तार टुडे । नॉएडा के छिज़ारसी में बच्ची का अपरहण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। अपरहण करने वाले आरोपी सोनू सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है होली पर बच्ची को यह दोनों बलि देने वाले थे अपन में शामिल तांत्रिक की भी गिरफ्तारी हुई है। नोएडा सेक्टर 63 पुलिस की तारीफ हो रही है। क्योंकि उन्होंने इतने कम टाइम में आरोपित गिरफ्तार कर लिए।

नॉएडा के छिज़ारसी में नाबालिग बच्चे के अपहरण का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया था। बच्चे को ले जाते CCTV में क़ैद हुआ बदमाश। ये घटना रविवार को हुई जिसके बाद आसपास के लोगों में काफ़ी रोष है।

हालांकि, अपहरण की हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और पुलिस सुराग पर काम कर रही है। इस संबंध में बच्चे के घर वालों ने सेक्टर 63 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय पुलिस ने बताया है की FIR दर्ज कर ली गयी है और पुलिस की कई टीम बनाकर बच्चे की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अपरहण की गुत्थी सुलझाने के बाद गांव में समाप्त रोष खत्म हो गया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button